मोबाइल चोरी का बदला लेने के लिए दोस्त को उतारा मौत के घाट, 2 अभियुक्त गिरफ्तार

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
To take revenge for a mobile theft, a friend was killed; 2 accused arrested IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। बीती 17 अगस्त 2025 को हुई आदिल की हत्या का थाना अंकुर विहार पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है। आदिल की हत्या में पुलिस ने आदिल के दोस्त अब्दुल और नौशाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन दोनों के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बनियान और ईंट बरामद की। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मोहम्मद असगर ने अपने पुत्र 20 वर्षीय आदिल की हत्या के संबंध में थाना अंकुर विहार पर मुकदमा दर्ज करवाया था। हत्या का खुलासा करने के लिए टीमों का गठन किया गया, जिसके बाद इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह सभी नसबंदी कॉलोनी में रहने के कारण आपस में मित्र है।

पुरानी खटपट ने लिया खतरनाक रूप: कीकर के नीचे हुई खूनी लड़ाई

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/dig-naithani-visited-lohiangar-police-station/

1 साल पूर्व आदिल ने अब्दुल का फोन चुरा लिया था और उसे सलीम को बेच दिया था। जब से सही वह आदिल को सबक सिखाना चाहता था। बीती 17 अगस्त को नशे की हालत में आदिल उसे मिला था और मिलने के बाद दोनों के बीच में पुरानी बात को लेकर भी बात शुरू हो गया। समाधि स्थल के पास कीकर के पेड़ के नीचे पुरानी बातों को लेकर गर्म गर्मी ज्यादा हों गई। गुस्से में आकर अब्दुल ने अपनी बनियान निकाल कर आदिल का गला दबाना शुरू कर दिया और नौशाद ने उसके हाथ पैर पकड़ लिए। अब्दुल ने वहां पड़ी ईंट से आदिल के सर पर लगातार वार किया, जिससे उसके सर से खून निकलना शुरू हो गया। दोनों आदिल को मारा समझ कर मौके से फरार हो गए थे।

Share This Article
Leave a comment