त्यौहारों पर लॉ एंड आर्डर मेंटेन करने के लिए पुलिस आयुक्त ने किया फ्लैग मार्च, आम जनता से लिया फीडबैक

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
To maintain law and order during festivals, the Police Commissioner conducted a flag march and gathered feedback from the general public IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। आगामी त्यौहारों पर गाजियाबाद में लॉ एंड आर्डर मेंटेन करने के लिए पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। पुलिस आयुक्त ने अंबेडकर रोड, थाना कोतवाली नगर और थाना सिहानी गेट क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकालते हुए लोगों से लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन रखने की अपील की। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों और आम जनता से पुलिस के कार्यों का फीडबैक लेते हुए सतर्क रहने की अपील भी की। पुलिस आयुक्त ने बाजार व सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस टीम तैनात करते हुए महिला सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड की सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके अलावा ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए ट्रैफिक विभाग टीम को अलर्ट रहते हुए कार्य करने के आदेश दिए। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग को व्यापारियों व क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए गए। पुलिस आयुक्त ने पुलिस अधिकारियों को डॉग स्क्वाड, ड्रोन कैमरा आदि का प्रयोग करते हुए निरंतर चेकिंग करने के आदेश भी दिए। वहीं सीसीटीवी कैमरा को चालू रखते हुए मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ डीसीपी सिटी धवल जायसवाल, डीसीपी ट्रैफिक त्रिगुण बिसेन, एसीपी कोतवाली रितेश कुमार त्रिपाठी, एसीपी नंदग्राम उपासना पाण्डेय, एसीपी ट्रैफिक जियाउद्दीन अहमद, थाना अध्यक्ष कोतवाली मनोज कुमार, थाना अध्यक्ष सिहानी गेट सचिन कुमार शाहिद ट्रैफिक व पुलिस टीम मौजूद रही।

त्योहारों पर पुलिस का अलर्ट: गाजियाबाद में फ्लैग मार्च से बढ़ाई जा रही सुरक्षा और जनसंपर्क

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/factory-act-1948-health-and-safety-training/

पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने बताया कि आगामी त्यौहारों को लेकर गाजियाबाद में पुलिस अलर्ट मोड पर है। लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने के लिए लगातार क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों में सुरक्षा का भाव उत्पन्न किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में फ्लैग मार्च निकालने से आम जनता के साथ पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन भी होता है।

WhatsApp Image 2025 10 15 at 9.35.29 PM
Share This Article
Leave a comment