ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। आजादी का अमृत महोत्सव इस बार जनपद में सिर्फ एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि देशभक्ति की अद्वितीय मिसाल बनने जा रहा है। उत्तर प्रदेश शासन की विशेष योजना हर घर तिरंगा के अंतर्गत आयोजित हो रहे तीन चरणों के महाअभियान में दूसरा चरण 12 अगस्त को जनपद के लिए ऐतिहासिक दिन साबित होगा। सुबह 11 बजे से ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के भव्य ऑडिटोरियम में तिरंगा महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें एक ही मंच पर वृहद तिरंगा मेला और तिरंगा म्यूजिकल कंसर्ट जनता को एक अद्भुत अनुभव देंगे।
गौरव का पर्व है यह आयोजन, महज सरकारी कार्यक्रम नहीं” — डीएम मेधा रूपम ने दिए सख्त निर्देश
ALSO READ:https://www.amarujala.com/delhi-ncr/ghaziabad/firing-at-sahibabad-mandi-in-ghaziabad-2025-08-11
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए साफ शब्दों में कहा कि यह आयोजन केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनपद के गौरव का पर्व है। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, विशिष्ट नागरिक, खिलाड़ी और अधिकतम संख्या में आमजन की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक विभाग आपसी तालमेल के साथ सभी तैयारियों को समय रहते अंतिम रूप दे, ताकि आयोजन में किसी भी प्रकार की कमी न रह जाए।
डीएम ने उपायुक्त उद्योग और जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को आदेश दिया कि मेले में स्वयं सहायता समूहों के हस्तनिर्मित उत्पाद, स्थानीय उत्पाद (ओडीओपी) और तिरंगा थीम पर आधारित सामग्री चाहे वह खाद्य हो, परिधान हो, वस्त्र हो या श्रृंगार सामग्री को विशेष स्थान दिया जाए। साथ ही तिरंगा प्रदर्शनी को इस तरह प्रस्तुत किया जाए कि लोग लंबे समय तक उसकी छवि अपने मन में संजोकर रखें।
हर गांव–हर गली में गूंजे तिरंगे का गर्व” — तिरंगा रैलियों और देशभक्ति से भरपूर आयोजनों के लिए निर्देश
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/health-checkup-conducted-for-police-personnel/
शिक्षा और ग्रामीण विकास विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि तिरंगा रैलियां शहर से लेकर गांव, ब्लॉक और पंचायत तक निकाली जाएं। इनमें स्कूली बच्चों, युवाओं और सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी हो। प्रमुख स्थानों पर हर घर तिरंगा सेल्फी बूथ स्थापित किए जाएं, ताकि लोग गर्व के साथ अपनी तस्वीरें www.harghartiranga.com पर अपलोड कर सकें।
बैठक में आगामी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस और 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले तीसरे चरण के कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई। डीएम ने कहा कि इन सभी आयोजनों में देशभक्ति और एकजुटता की भावना हर स्तर पर झलकनी चाहिए।

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक भैरपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, उपनिदेशक कृषि राजीव कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी तरुण वर्मा सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।