Greater Noida वेस्ट में खुले में कूड़ा फेंकना अब पड़ेगा भारी, प्राधिकरण ने सख्त चेतावनी के साथ की जुर्माने की तैयारी

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Throwing garbage in the open in Greater Noida West will now come at a heavy cost IMAGE CREDIT TO GNIDA

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों में कूड़ा निस्तारण को लेकर लापरवाही अब भारी पड़ सकती है। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स-2016 का पालन न करने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बल्क वेस्ट जनरेटरों को सख्त चेतावनी जारी करते हुए साफ कर दिया है कि अब अनदेखी नहीं चलेगी जागरूकता के बाद सीधे जुर्माना लगेगा।

स्वच्छता का सख्त संदेश: सोसायटियों में कूड़ा प्रबंधन का कड़ाई से निरीक्षण और चेतावनी

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/a-house-collapsed-due-to-rain-in-ghaziabad-135601681.html

प्राधिकरण के ग्रेनो वेस्ट प्रभारी ओएसडी गुंजा सिंह के निर्देश पर सोमवार को सेक्टर-16बी की अजनारा होम्स, सेक्टर-16 की विक्टोरिया अमारा, कासा ग्रीन सहित कई सोसायटियों का निरीक्षण किया गया। स्वास्थ्य विभाग के जेई कुलदीप शर्मा और स्वास्थ्य निरीक्षक संजीव बिधूड़ी की टीम ने सोसायटी प्रतिनिधियों से सॉलिड वेस्ट के पृथक्करण, प्रोसेसिंग और वैज्ञानिक निस्तारण को लेकर संवाद किया और चेतावनी दी कि यदि कूड़ा गीले-सूखे रूप में अलग कर उपचारित नहीं किया गया और खुले में फेंका गया, तो नियमों के तहत जुर्माना और अन्य कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर बताया कि अब सिर्फ अपील से काम नहीं चलेगा, हर सोसायटी को कचरा प्रबंधन की जिम्मेदारी निभानी होगी। निरीक्षण के दौरान कई सोसायटियों में सॉलिड वेस्ट के समुचित उपचार की कमी भी सामने आई, जिस पर प्राधिकरण ने अंतिम चेतावनी जारी की है।

स्वच्छता के लिए अब कोई समझौता नहीं: कूड़ा निपटान नियमों का कड़ाई से पालन जरूरी

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/on-the-last-monday-of-shravan/

ओएसडी गुंजा सिंह ने दो टूक कहा कि प्राधिकरण अब सख्ती के साथ कचरा निपटान नियमों को लागू कराने की दिशा में कदम बढ़ा चुका है। पहले चरण में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अब जो भी बल्क वेस्ट जनरेटर कूड़े की प्रोसेसिंग में लापरवाही करेगा, उस पर सीधे जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ शहर के लिए यह कदम जरूरी है और इसमें सभी को सहयोग करना होगा।

प्राधिकरण की यह सख्ती साफ संकेत देती है कि ग्रेटर नोएडा में अब स्वच्छता के मामले में समझौता नहीं किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment