संजय नगर स्थित शिल्प उद्यान पार्क का जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने किया निरीक्षण, एक सप्ताह में पार्क की सभी सुविधाएं सुधारने के निर्देश

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
The Vice Chairman of GDA, Atul Vats, inspected the Shilp Udyan Park located in Sanjay Nagar and directed that all the park's facilities be improved within a week IMAGE CREDIT TO AUTHORITY

गाजियाबाद (शिखर समाचार)।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित संजय नगर योजना के अंतर्गत स्थित शिल्प उद्यान पार्क का निरीक्षण जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने आज उद्यान अनुभाग के अधिकारियों के साथ किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पार्क में उपलब्ध सुविधाओं, सौन्दर्यीकरण कार्य, लाइटिंग, सफाई व्यवस्था एवं रखरखाव की स्थिति का विस्तृत जायजा लिया।

पार्क सुविधाओं की समीक्षा: उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने सुधार की दिशा में दिए त्वरित निर्देश

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/municipal-corporation-started-cleanliness-drive-before-diwali-136153605.html

उल्लेखनीय है कि संजय नगर कॉलोनी का हस्तांतरण नगर निगम को किया जा चुका है, किंतु शिल्प उद्यान पार्क अभी भी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के नियंत्रण एवं रखरखाव में है।

निरीक्षण के दौरान जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने पार्क में उपस्थित आगन्तुकों से बातचीत की। नागरिकों ने बताया कि पार्क की अधिकांश सुविधाएँ अच्छी स्थिति में हैं, लेकिन बैठने हेतु कुछ अतिरिक्त बेंच लगाए जाने की आवश्यकता है। इस पर उपाध्यक्ष ने उद्यान प्रभारी को निर्देश दिए कि पार्क की सभी सुविधाओं का पुनः परीक्षण कर लाइटों, बेंचों एवं सौन्दर्यीकरण से संबंधित सभी कार्य एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

उपाध्यक्ष का आदेश: पार्क में कर्मचारी ड्रेस कोड और सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/in-pratap-vihar-the-gda-took-strict-action/

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पार्क में कार्यरत सभी कर्मचारी निर्धारित ड्रेस कोड में रहें और सभी सुरक्षा मानकों का पालन करें, ताकि कार्य की गुणवत्ता के साथ-साथ श्रमिकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके।

उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कहा कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छ, सुरक्षित और आकर्षक सार्वजनिक स्थल उपलब्ध कराना है, जिससे प्रत्येक योजना क्षेत्र में बेहतर जीवन-पर्यावरण सुनिश्चित किया जा सके।

WhatsApp Image 2025 10 12 at 4.31.10 PM
Share This Article
Leave a comment