बिजनौर (शिखर समाचार) नगर के समग्र विकास को नई रफ़्तार देने की तैयारी अब ज़मीन पर उतरने लगी है। नगर पालिका प्रशासन ने नगरीय निकाय गजेटियर तैयार करने की प्रक्रिया का औपचारिक शुभारंभ करते हुए पहले चरण में चेयरपर्सन इंदिरा सिंह और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. बीरबAल सिंह के परिवार का आर्थिक और सामाजिक डेटा दर्ज किया।
मुरादाबाद में विशेष सर्वेक्षण: हर परिवार की सच्ची तस्वीर के साथ विकास और योजनाओं का सटीक लाभ सुनिश्चित
मुरादाबाद मंडल के आयुक्त के निर्देश पर संचालित इस विशेष पहल का मकसद नगर के हर परिवार की वास्तविक आर्थिक-सामाजिक स्थिति का प्राथमिक आधार तैयार करना है, ताकि विकास योजनाओं का खाका ज़रूरतों के अनुरूप और अधिक प्रभावी ढंग से खींचा जा सके। इसके साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ शहर के हर व्यक्ति तक सटीक रूप से पहुंच सके यह उद्देश्य भी इस सर्वेक्षण का अहम हिस्सा है।
शुक्रवार को नगर पालिका परिषद के सफाई निरीक्षक गोविंद चौधरी और अवर अभियंता जलकल गौरव शर्मा ने घर पहुंचकर इंदिरा सिंह और डॉ. बीरबल सिंह से आधारित सूचनाएं संकलित कीं, जिससे गजेटियर कार्य की शुरुआत औपचारिक रूप से दर्ज हो गई। आगामी दिनों में पालिका टीम वार्डवार अभियान चलाकर प्रत्येक परिवार के विस्तृत विवरण का संकलन करेगी। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, यह गजेटियर भविष्य में नगर विकास योजनाओं, बजट निर्धारण, आधारभूत ढांचा निर्माण और सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों के लाभ वितरण तक हर स्तर पर एक निर्णायक दस्तावेज़ साबित होगा। पालिका की यह पहल नगर के विकास मॉडल को अधिक पारदर्शी और व्यवहारिक बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
