भूमि पूजन व ध्वजा यात्रा के साथ श्री बड़ी रामलीला महोत्सव की शुरुआत का हुआ आगाज़

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
The Shri Badi Ramleela Festival Begins with Bhoomi Pujan and Flag Procession IMAGE CREDIT TO Ramleela Committee

मुरादनगर (शिखर समाचार)। नगर में धार्मिक उल्लास और भक्ति भाव का माहौल उस समय देखने को मिला, जब श्री बड़ी रामलीला कमेटी ने आगामी रामलीला महोत्सव के अवसर पर भव्य ध्वजा यात्रा का आयोजन किया।

ध्वज यात्रा से शुरू हुआ भव्य समारोह: नगरवासियों के पुष्पवर्षा के बीच रामलीला मैदान पर भूमि पूजन और हनुमान जी की ध्वजा स्थापना

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/80-mm-rain-in-ghaziabad-electricity-also-disrupted-135807290.html

ध्वज यात्रा की शुरुआत ब्रह्मपुरी स्थित बालाजी मंदिर से हुई, जो विजय मंडी, मेन रोड, मैन बाजार और रावली रोड से होती हुई चुंगी नंबर तीन स्थित रामलीला मैदान तक पहुँची। इस दौरान नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर ध्वजा यात्रा का स्वागत किया।

रामलीला मैदान पर पहुँचकर कमेटी के अध्यक्ष नितिन गोयल एवं पदाधिकारियों ने विधिविधान से भूमि पूजन किया। पूजन अनुष्ठान का संचालन राजगुरु कृष्ण गोपाल वशिष्ठ ने कराया और हनुमान जी की ध्वजा विधिवत स्थापित की गई।

ध्वज यात्रा का भव्य आगाज: ब्रह्मपुरी बालाजी मंदिर से रामलीला मैदान तक नगरवासियों ने पुष्पवर्षा से किया स्वागत

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/father-brutally-killed-on-sons-contract/

मीडिया प्रभारी नीरज ने जानकारी दी कि आगामी 15 सितम्बर को नगर में भगवान शंकर की बारात निकाली जाएगी, जिसके साथ रामलीला महोत्सव का शुभारंभ होगा।

इस अवसर पर नगर की धार्मिक और सामाजिक चेतना से जुड़े अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख रूप से संदीप शर्मा, मुकेश शास्त्री, सपा नेता विकास यादव, अमित त्यागी, सतीश मित्तल, विष्णुदत्त गर्ग, परमानंद गर्ग, नवीन सिंघल, बुद्धगोपाल गोयल, अरविन्द भारतीय, मनोज मित्तल, विकास गोयल, योगेन्द्र गुप्ता लिली, बॉबी पंडित, संजीव अडवाणी, अजय गर्ग, अक्षय सिंघल, दीपक मित्तल, राकेश शर्मा, मनोज शर्मा, राजेंद्र सक्सेना, सचिन गोयल, मोहित मुंडे, विपिन गर्ग, मोहित गर्ग, अंकित गर्ग, ललित गोयल, अरविन्द सिंघल, जयभगवान कश्यप, देवेंद्र गुप्ता, नवीन गर्ग, विश्रान्त कौशिक, गोपाल गुप्ता, रामकिशन बंधु, सुषील गोयल, बुधप्रकाष गोयल, रघुनंदन रस्तोगी, विनोद धनगर समेत सैकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे।

WhatsApp Image 2025 08 31 at 7.44.18 PM

ध्वजा यात्रा के इस धार्मिक आयोजन ने नगरवासियों में आगामी रामलीला महोत्सव को लेकर उत्साह और भी बढ़ा दिया है।

Share This Article
Leave a comment