गाजियाबाद (शिखर समाचार) जिला गाजियाबाद के जिला जज आशीष गर्ग के आकस्मिक निधन की खबर से अधिवक्ता समुदाय और न्यायिक परिवार में गहरा शोक व्याप्त है। बार एसोसिएशन गाजियाबाद की कार्यकारिणी की आपात बैठक अध्यक्ष दीपक शर्मा की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से आयोजित हुई, जिसका संचालन सचिव अमित कुमार नेहरा ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से शोक प्रस्ताव पारित करते हुए कहा गया कि न्यायिक सेवाओं में अपने कुशल व्यवहार और कार्यशैली से आशीष गर्ग ने अल्प समय में एक विशेष पहचान बनाई थी।
गाजियाबाद के जिला जज के असामयिक निधन से न्यायिक समुदाय में शोक, 13 अगस्त को श्रद्धांजलि सभा आयोजित
गौरतलब है कि 30 अप्रैल 2025 को उन्होंने जिला जज के रूप में गाजियाबाद का कार्यभार संभाला था और तब से अधिवक्ताओं, न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी का सम्मान अर्जित किया। उनके असामयिक स्वर्गवास से पूरा न्यायिक समुदाय स्तब्ध है।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 13 अगस्त 2025 को राजस्व अधिवक्तागण न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे और दोपहर 1 बजे डीजेसी डिवीजनल परिसर के पास एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों को शामिल होने का आग्रह किया गया है।
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम रद्द, केवल ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के साथ श्रद्धांजलि समारोह सादगी से आयोजित
बार एसोसिएशन गाजियाबाद
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/rapid-gunfire-in-sahibabad/
इसके अतिरिक्त परिस्थितियों को देखते हुए आगामी स्वतंत्रता दिवस पर बार एसोसिएशन और अधिवक्ताओं द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। 15 अगस्त को बार एसोसिएशन परिसर में केवल ध्वजारोहण और राष्ट्रगान का कार्यक्रम सुबह 9 बजे सादगीपूर्वक संपन्न होगा।
बार एसोसिएशन गाजियाबाद ने इस कठिन घड़ी में दिवंगत जिला जज आशीष गर्ग के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।