हापुड़ (शिखर समाचार)
प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक ही सपना है सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पात्र तक पहुँचाना। दिल्ली रोड स्थित एसएसवी डिग्री कॉलेज के सभागार में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार सेवा, समर्पण और सुशासन के मंत्र के साथ निरंतर जनकल्याण के कार्य कर रही है।
स्वतंत्र देव सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी की 11 वर्षों की सेवा यात्रा को सराहा
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों, किसानों और बुजुर्गों के लिए अनेक क्रांतिकारी योजनाएँ लागू की हैं। आयुष्मान भारत योजना को उन्होंने विशेष रूप से बुजुर्गों के लिए जीवनदायिनी बताया। उन्होंने कहा कि मोदी को जनता की सेवा करते हुए लगातार 11 वर्ष पूरे हो चुके हैं और इन वर्षों में शायद ही कोई ऐसा दिन रहा हो, जब उन्होंने देश और समाज की चिंता न की हो।
उन्होंने याद दिलाया कि नरेंद्र मोदी का राष्ट्रप्रेम उनके मुख्यमंत्री बनने से पहले भी जगजाहिर था। आतंकवादियों की चुनौती पर जब लाल चौक पर तिरंगा फहराने की बात आई, तब नरेंद्र मोदी ने साहसिक कदम उठाकर उनका जवाब दिया था। यही जज्बा उन्हें आज विश्व नेता के रूप में स्थापित करता है।
धौलाना सांसद अतुल गर्ग ने प्रधानमंत्री मोदी की वैश्विक प्रभावशीलता पर जताया भरोसा
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/transfers-of-16-ips-officers-chiefs-change/
सभा को संबोधित करते हुए धौलाना लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का व्यक्तित्व और कार्यशैली केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में लोगों को प्रभावित करती है। वे जहां भी जाते हैं, वहाँ के लोग उनकी बातों और विचारों से सहज ही जुड़ जाते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने की। इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री ने महाविद्यालय परिसर में लगे 15 दिवसीय प्रदर्शन का अवलोकन किया और छात्र-छात्राओं को टेबलेट भी वितरित किए।