गाजियाबाद (शिखर समाचार)। राजनगर एक्सटेंशन में ऑफिसर सिटी-1 सोसायटी में बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर रोहित बत्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह सोसायटी की 14वीं मंजिल से नीचे गिर गए। किसी के गिरने की आवाज सुनकर सुरक्षाकर्मियों मौके पर पहुँचे और उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बैंक मैनेजर की संदिग्ध मौत: 14वीं मंजिल तक पहुंच का राज़ खोलेगी सीसीटीवी जांच
एसीपी उपासना पाण्डेय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ऑफीसर सिटी सोसायटी पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक की पहचान रोहित बत्रा के रुप में हुई है, जो बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर है। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना कैसे हुई इसकी जांच कर रही है, वहीं मृतक 14वीं मंजिल तक कैसे पहुंचा इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। इसके अलावा सुसाइड का कारण पारिवारिक सम्पत्ति विवाद प्रतित हो रहा है। परिवारजनों से तहरीर प्राप्त करके सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है तथा शव का पोस्टमार्टम व पंचायतनामा की कार्यवाही की जा चुकी है। मौके पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था कायम है।
