ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) पर्यावरण संरक्षण को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का अभियान लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को सेक्टर-16बी स्थित हरित उपवन में एक व्यापक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसने शहर को हरियाली के नए आयाम देने का संकल्प दोहराया। सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर आयोजित इस अभियान में प्राधिकरण ने एचसीएल फाउंडेशन और ‘गिव मी ट्री’ संस्था के साथ साझेदारी करते हुए विभिन्न प्रजातियों के 1000 पौधे रोपे।
हरियाली से सजेगा ग्रेटर नोएडा: 17 एकड़ ग्रीन बेल्ट में 90 हजार पौधों के साथ होगी वायु गुणवत्ता सुधारने की बड़ी पहल
कार्यक्रम में प्राधिकरण की ओएसडी और ग्रेनो वेस्ट प्रभारी गुंजा सिंह, डीजीएम संजय कुमार जैन, वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह, सहायक निदेशक उद्यान बुद्ध विलास, मैनेजर प्रशांत समाधिया, एचसीएल टेक्नोलॉजी की चेयरपर्सन रोशनी नाडर मल्होत्रा, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट निधि पुंडीर सहित एचसीएल और गिव मी ट्री के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
करीब 17 एकड़ में फैले इस ग्रीन बेल्ट में पीपल, शीशम, सहजन, हरण, महुआ, आंवला और जामुन जैसे वृक्षों का रोपण किया गया, जो आने वाले समय में न केवल छांव और ऑक्सीजन देंगे, बल्कि शहर की वायु गुणवत्ता सुधारने में भी अहम भूमिका निभाएंगे। इस पहल के तहत 90 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित है, जिससे यह इलाका ग्रेटर नोएडा के सबसे सघन हरित क्षेत्रों में शुमार हो सकेगा।
प्राधिकरण, एचसीएल और ‘गिव मी ट्री’ का साझा संकल्प: हरित विरासत बचाने और बढ़ाने में एकजुट प्रयास
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/policeman-hit-by-truck-dies-during-treatment/
कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में प्राधिकरण, एचसीएल फाउंडेशन और गिव मी ट्री के लगभग 1000 कर्मचारी, शोधार्थी और एचसीएल टेक्नोलॉजी के स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पौधारोपण के दौरान सभी प्रतिभागियों ने हरित विरासत को संजोने और संरक्षित रखने का संकल्प लिया।
हरियाली बढ़ाने के इस सामूहिक प्रयास ने साबित किया कि जब प्रशासन, कॉर्पोरेट जगत और समाज एक साथ आते हैं, तो पर्यावरण संरक्षण केवल नारा नहीं, बल्कि जमीनी हकीकत बन सकता है।