Hapur में खौफनाक वारदात का पर्दाफाश, सगे भाई ने ही ली सगे भाई की जान

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Terrifying crime exposed in Hapur: Real brother kills his own brother IMAGE CREDIT TO POLICE

गढ़मुक्तेश्वर (शिखर समाचार)। जिले के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में हुई रामलखन नामक ग्रामीण की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हैरान करने वाली बात यह रही कि इस हत्या के पीछे कोई बाहरी शख्स नहीं बल्कि उसका सगा भाई ही निकला। आरोपी यशपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया लोहे का फावड़ा भी बरामद कर लिया गया है।

मृतक के भाई पर हत्या का आरोप, पुलिस जांच जारी

ALSO READ:https://www.patrika.com/ghaziabad-news/ghaziabad-sub-inspector-richa-sachan-death-case-new-twist-19876760

एएसपी हापुड़ विनीत भटनागर ने जानकारी दी कि 6 अगस्त की सुबह गांव डेहरा रामपुर निवासी रामलखन का शव उसके घर से बरामद हुआ था। मृतक के सिर पर गहरी चोट के निशान पाए गए थे। सूचना के बाद बहादुरगढ़ थाना प्रभारी मनोज कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की। जांच की कड़ी आगे बढ़ी तो पता चला कि इस खौफनाक घटना के पीछे मृतक का भाई यशपाल ही जिम्मेदार है।

शराबी भाई से विवाद में गुस्साए यशपाल ने किया हत्या का खुलासा

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/noida-sewer-accident-ceo-takes-strict-action/

पुलिस पूछताछ में आरोपी यशपाल ने कबूल किया कि उसका भाई रामलखन शराब का अत्यधिक सेवन करता था और नशे की लत के चलते धीरे-धीरे अपनी संपत्ति भी बेचकर बरबाद कर रहा था। घटना वाले दिन वह गाजियाबाद से घर आया तो रामलखन ने उससे शराब मंगवाई और दोनों ने मिलकर घर में शराब पी। इसी दौरान उसने भाई को समझाते हुए कहा कि तू अपनी जिंदगी और संपत्ति दोनों बर्बाद कर रहा है, इससे तो शादी कर ले। इस बात पर गुस्साए रामलखन ने यशपाल पर कुर्सी फेंककर मारी। अचानक हुए इस विवाद में यशपाल ने गुस्से में वहीं रखा लोहे का फावड़ा उठाकर रामलखन के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस सनसनीखेज वारदात ने क्षेत्र में रिश्तों के बीच भरोसे और नशे की वजह से पैदा हुए भयावह परिणामों को उजागर कर दिया है।

Share This Article
Leave a comment