Technical Setback से पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बड़ा तकनीकी झटका, 200 यात्रियों की सांसें अटकीं, दिल्ली भेजे गए सभी यात्री

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
major technical setback on the Air India Express flight before takeoff IMAGE CREDIT TO HINDON AIRPORT FILE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। शनिवार को गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट नंबर IX1512 में उड़ान से ठीक पहले गंभीर तकनीकी खराबी सामने आई। यह फ्लाइट करीब 200 यात्रियों को लेकर उड़ान भरने ही वाली थी, लेकिन तकनीकी दिक्कत के चलते विमान को रनवे पर ही रोक दिया गया।

तकनीकी खराबी के कारण विमान में यात्रा रोक, यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

ALSO READ:https://www.aajtak.in/uttar-pradesh/story/ghaziabad-fake-embassy-case-300-crore-scam-micronation-westarctica-162-foreign-trips-harshvardhan-jain-ntc-rptc-2297268-2025-07-27

विमान में मौजूद यात्रियों को तत्काल सुरक्षित बाहर निकाला गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक विमान के सिस्टम में आई अचानक तकनीकी गड़बड़ी ने उड़ान संचालन को असंभव बना दिया। तकनीकी विशेषज्ञों की टीम मौके पर जांच में जुट गई है और विमान को सेवा से फिलहाल बाहर कर दिया गया है।

एयरपोर्ट प्रशासन और एयरलाइन की ओर से यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई। सभी यात्रियों को बसों के जरिए दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचाया जा रहा है, जहां से उन्हें आगे की उड़ान के लिए नई फ्लाइट उपलब्ध कराई जाएगी।

यात्रियों में बेचैनी, एयरलाइन ने पारदर्शिता और सुरक्षा का दिया आश्वासन

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/authority-vice-chairman-inspected-city-forest/

यात्रियों में इस दौरान काफी बेचैनी देखी गई। कुछ ने सोशल मीडिया के ज़रिए भी इस घटना को लेकर सवाल उठाए और एयरलाइन से पारदर्शी जवाब की मांग की। हालांकि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए एक आधिकारिक बयान में कहा कि हम अपने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट को उड़ान भरने से रोकना आवश्यक था। सभी यात्रियों को सुरक्षित वैकल्पिक साधन से उनकी यात्रा पूरी कराई जा रही है।

एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि यह तकनीकी खराबी सामान्य नहीं थी और विमान को पूरी तरह जांच के बाद ही उड़ान के लिए फिट घोषित किया जाएगा फिलहाल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए एयरपोर्ट पर स्थिति सामान्य कर दी गई है। विस्तृत तकनीकी रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल सकेगा कि समस्या कितनी गंभीर थी और भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए कौन से कदम उठाए जाएंगे।

Share This Article
Leave a comment