मुरादनगर (शिखर समाचार)। आई.टी.एस कॉलेज परिसर शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर रंग-बिरंगी छटा से जगमगा उठा। पूर्व राष्ट्रपति और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर आयोजित समारोह में शिक्षकों को सम्मानित कर उनके योगदान को नमन किया गया। पूरा माहौल गुरुजनों के प्रति आदर और कृतज्ञता की भावना से ओतप्रोत नजर आया।
शिक्षक: ज्ञान ही नहीं, जीवन मूल्यों के भी मार्गदर्शक
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रुप के वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं, जो विद्यार्थियों को केवल अकादमिक ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि जीवन जीने की कला और मूल्यों का बोध भी कराते हैं। उन्होंने कहा कि आज का शिक्षक कक्षा और क्लीनिकल लैब से आगे बढ़कर छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण में सांस्कृतिक, खेलकूद और रचनात्मक गतिविधियों के जरिए भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
रंगारंग प्रस्तुतियों में झलका आभार, हर हुनर को मिला सम्मान
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/students-learned-management-skill-from-mumbai/
छात्र-छात्राओं ने भी अपने अंदाज में शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम की शान बढ़ा दी। नृत्य, गीत, फैशन शो और रंगोली प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मंच पर उतरी हर प्रस्तुति ने तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी। प्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे प्रतिभागियों का उत्साह और बढ़ गया।
शिक्षा से परे संस्कारों की सीख, मंच से गूंजा शिक्षक का सम्मान
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/upits-2025-will-become-a-global-confluence/
समारोह में चेयरमैन डॉ. आर.पी. चड्ढा, डेंटल कॉलेज के डायरेक्टर-प्रिंसिपल डॉ. देवी चरण शेट्टी, हेल्थ एंड एलाइड साइंसेज के प्राचार्य डॉ. एम. थंगराज और फार्मेसी निदेशक डॉ. एस. सदीश कुमार सहित सभी विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और छात्र बड़ी संख्या में मौजूद रहे। मंच से बार-बार यह संदेश गूंजता रहा कि शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं है, बल्कि शिक्षक ही वह शक्ति हैं जो आने वाली पीढ़ियों को जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं।