हापुड़ (शिखर समाचार)
जनपद हापुड़ की होनहार शिक्षिका चारू शर्मा ने शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित राज्यस्तरीय यूपी एलीडर्स अवार्ड समारोह में खास पहचान बनाई। मंच पर स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र के साथ सम्मानित होने पर जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। बीएसए रितु तोमर, खंड शिक्षाधिकारी योगेश गुप्ता समेत शिक्षकों और शिक्षाधिकारियों ने चारू को ढेरों बधाइयां दीं।
निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षकों की प्रतिभा को सलाम — हापुड़ की चारू शर्मा ने बढ़ाया जिले का मान
जानकारी के अनुसार एलीडर्स संस्था की ओर से निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षकों की क्षमता वृद्धि, उत्कृष्ट कार्यों का प्रोत्साहन और बच्चों के लर्निंग आउटकम में सुधार को लक्ष्य बनाते हुए शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हापुड़ से एकमात्र चयनित शिक्षिका के रूप में सिम्भावली ब्लॉक के गांव दत्तियाना स्थित नियाजपुर खइया कंपोजिट विद्यालय की इंचार्ज हेडमास्टर चारू शर्मा ने प्रतिभाग किया।
समारोह में यूपी के पशुपालन, दुग्ध विकास और मत्स्य विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम, पूर्व बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ सर्वेंद्र बहादुर विक्रम सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मंच पर चारू का सम्मान किया। उपस्थित शिक्षकों व अधिकारियों ने उनके नवाचारों, सीखने-सिखाने की शैली और विद्यालय में लागू किए गए बदलावों की सराहना की।
नवाचार की मिसाल — चारू शर्मा की पहल और प्रस्तुति ने जीता सबका दिल
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/hindon-chhath-ghat-police-officials-inspected/
कार्यक्रम के दौरान चारू ने विद्यालय में की गई शैक्षिक पहलों, नवाचारी गतिविधियों और विद्यार्थियों में आए सकारात्मक बदलावों का पीपीटी प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया, जिसे खूब सराहा गया।
चारू का कहना है कि पठन-पाठन के साथ बच्चों में संस्कार, नेतृत्व क्षमता और आदर्श व्यक्तित्व निर्माण पर ध्यान देना बेहद जरूरी है, क्योंकि इन्हीं मूल्यों से उनका सर्वांगीण विकास संभव होता है। सम्मान प्राप्त होते ही जिलेभर से शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है। शिक्षा जगत में इस उपलब्धि को प्रेरणादायी माना जा रहा है और इसे हापुड़ के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया जा रहा है।
