नई दिल्ली (शिखर समाचार)।
भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) और अनुपम खेर प्रोडक्शंस की साझा प्रस्तुति तन्वी द ग्रेट का प्रीमियर राजधानी दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस स्थित पीवीआर प्लाज़ा में 13 जुलाई की शाम आयोजित हुआ। भव्य रेड कार्पेट और सितारों से सजी इस विशेष स्क्रीनिंग की शुरुआत रात 7:30 बजे हुई, जिसमें कला, सिनेमा और प्रशासनिक जगत की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की।
तन्वी द ग्रेट: हौसले और सपनों की कहानी
ALSO READ:https://hindi.news24online.com/state/up-uk/ghaziabad-health-department-36-camps-kavad-route/1252776/
फिल्म तन्वी द ग्रेट एक भावनात्मक और प्रेरणास्पद कथा के माध्यम से दर्शकों को ऐसे सफर पर ले जाती है, जहां एक ऑटिस्टिक युवती अपने दिवंगत पिता के अधूरे ख्वाब को पूरा करने के लिए सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में खड़ी होने का हौसला दिखाती है। शुभांगी द्वारा निभाए गए इस जुझारू किरदार के साथ स्क्रीन पर अनुपम खेर, इयान ग्लेन, पल्लवी जोशी, जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी, नासिर, करण टैकर और अरविंद स्वामी जैसे अनुभवी कलाकार भी दर्शकों को गहराई से छूते हैं।
इस खास मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री डॉ. रेखा गुप्ता, दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव धर्मेंद्र, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू सहित कई अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने समावेशिता, संवेदनशीलता और मानवीय जिजीविषा को सिनेमा के माध्यम से प्रस्तुत करने की आवश्यकता पर बल दिया।
एनएफडीसी: समाज को जागरूक बनाने वाला सिनेमा निर्माता
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/petrol-pump-owner-found-dead-in-simbhaoli/
एनएफडीसी जो इस वर्ष अपनी स्वर्ण जयंती मना रहा है, ने इस फिल्म के माध्यम से एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह न केवल उत्कृष्ट सिनेमा का निर्माण करता है, बल्कि समाज के अनछुए पहलुओं को उजागर करने वाली कहानियों को मंच देने में भी अग्रणी भूमिका निभाता है। 1975 में स्थापित यह संस्था लगातार भारतीय सिनेमा को एक नई दिशा देने में जुटी है।
तन्वी द ग्रेट 18 जुलाई 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। यह फिल्म केवल एक कहानी नहीं, बल्कि आत्मबल, संवेदना और संघर्ष के उस साहसिक अभियान की मिसाल है, जो हर दर्शक को भीतर से झकझोरने का माद्दा रखती है।