बार कौंसिल उत्तर प्रदेश सदस्य पद के लिए सुनील दत्त त्यागी ने दाखिल किया नामांकन, अधिवक्ताओं में बढ़ी उम्मीदें

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Sunil Dutt Tyagi files nomination for Bar Council Uttar Pradesh membership, raising hopes among lawyers IMAGE CREDIT TO REPORTER

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। गाजियाबाद में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुनील दत्त त्यागी ने बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के सदस्य पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के दौरान अधिवक्ता समुदाय में सकारात्मक माहौल देखने को मिला, जहां कई अधिवक्ता साथी उनके समर्थन में उपस्थित रहे।

सुनील दत्त त्यागी—न्यायालय में सुधार और अधिवक्ताओं के सशक्त प्रतिनिधि

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ghaziabad-builder-six-others-booked-for-crores-of-fraud-40046415.html?utm_source=homepage&utm_medium=uttar-pradesh&utm_campaign=hyperlocal

सुनील दत्त त्यागी अधिवक्ता हितों से जुड़े मुद्दों पर लंबे समय से सक्रिय रहे हैं। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने अधिवक्ताओं की सुविधाओं में सुधार, कार्यप्रणाली को सुचारू बनाने, न्यायालय परिसर में आवश्यक व्यवस्थाओं को मजबूत करने और युवा अधिवक्ताओं को प्रोत्साहन देने के लिए कई उल्लेखनीय पहल की थीं। उनकी कार्यशैली और सक्रियता उन्हें अधिवक्ताओं के बीच एक मजबूत प्रतिनिधि के रूप में स्थापित करती है।

बार कौंसिल चुनाव में सुनील दत्त त्यागी—अधिवक्ताओं के अधिकार और पारदर्शिता के लिए सशक्त दावेदारी

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/legislators-sports-festival-creates-buzz/

नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने अधिवक्ता साथियों से अपील की कि उन्हें प्रथम वरीयता का मत देकर और अधिक सशक्त होने का अवसर प्रदान करें। उनका कहना है कि यदि अधिवक्ताओं का सहयोग मिला तो वे प्रदेशभर में अधिवक्ताओं से संबंधित समस्याओं, सुविधाओं और अधिकारों के मुद्दों को बार कौंसिल स्तर पर प्रभावी ढंग से उठाने का कार्य करेंगे। उन्होंने पारदर्शी कार्यशैली और अधिवक्ता हितों को सर्वोपरि रखने की प्रतिबद्धता दोहराई। बार कौंसिल चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में पहले से ही उत्सुकता बनी हुई है। सुनील दत्त त्यागी के नामांकन दाखिल करने के बाद चुनावी चर्चा और तेज हो गई है, तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इसे एक महत्वपूर्ण प्रतिस्पर्धा के रूप में देख रहे हैं जो अधिवक्ताओं के भविष्य के लिए निर्णायक साबित हो सकती है।

Share This Article
Leave a comment