सड़क हादसे में महिला Sub-Inspector रिचा सचान की हुई मौत, पुलिस कर्मियों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Woman Sub-Inspector Richa Sachan dies in road accident; police personnel pay heartfelt tribute. IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना कविनगर में तैनात 2023 बैंच की महिला दरोगा रिचा सचान की घर जाते हुए सड़क हादसे में देर रात मौत हो गई। रिचा सचान कानपुर नगर की रहने वाली थी, जो रात में बुलेट मोटरसाइकिल से घर जा रही थीं। घर जाते समय कार्टिज चौक पर सामने से आ रही वैगनआर कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनके सिर और हाथ में गंभीर चोट लगी। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। रिचा सचान की आकस्मिक मौत के कारण पूरा पुलिस विभाग दुख विहीन है, वहीं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं कानून व्यवस्था और पुलिस कर्मियों ने पार्थिव शरीर को कंधा देकर राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धाजंलि दी गई।

रिचा सचान हादसे में लापरवाही की पुष्टि: भाई विकास ने बताया—तेज रफ्तार में सामने से आई कार ने मारी टक्कर, सिर और हाथ में लगी थी गंभीर चोट

ALSO READ:https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/ghaziabad-ghaziabad-woman-wrestler-sits-on-dharna-out-side-in-laws-house-makes-serious-allegation-on-husband-9521633.html

एसीपी कवि नगर भास्कर वर्मा ने बताया कि 2023 बैंच की महिला उपनिरीक्षक रिचा सचान थाना कविनगर पर तैनात थी। रात्रि में शास्त्री नगर चौकी से वह अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से घर जा रही थी। कार्टिज चौक पर सामने से आ रही वैगनआर कार से उनकी टक्कर हो गई। उनको नजदीकी सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वेगनआर कार संचालक के खिलाफ थाना कविनगर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिचा सचान हादसे में लापरवाही की पुष्टि: भाई विकास ने बताया—तेज रफ्तार में सामने से आई कार ने मारी टक्कर, सिर और हाथ में लगी थी गंभीर चोट

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/soybean-crop-damaged-in-raisen/

रिचा सचान के भाई विकास सचान ने बताया कि रात्रि में लगभग 1 बजे रिचा के एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी। जब वह परिवार के साथ मौके पर पहुंचे तो पता चला कि रिचा का शव मोर्चरी में रखा गया है। रिचा के एक्सीडेंट के समय उपनिरीक्षक आफताब मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने बताया कि वैगनआर कार चालक तेजी व लापरवाही के साथ कार चला रहा था और उसने सामने से रिचा की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण रिचा के सिर और हाथ में गंभीर चोट लगी थी।

Share This Article
Leave a comment