ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लगातार कड़ा रुख अपनाए हुए है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की क्यूआरटी टीम ने एक बार फिर सड़क किनारे कूड़ा फेंकने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर ज्यू वन के पास दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर दीं। दोनों वाहनों के मालिकों पर मिलाकर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
सर्विस रोड बना डंपिंग ज़ोन? रंगे हाथों पकड़ी गईं दो ट्रॉली, 1 लाख जुर्माना
स्वास्थ्य विभाग के महाप्रबंधक आर.के. भारती ने बताया कि टीम ने सर्विस रोड पर वेस्ट गिराते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके पर ही उसे जब्त करते हुए 50 हजार रुपये का चालान काटा गया। इसके थोड़ी ही देर बाद, उसी क्षेत्र में एक और ट्रॉली अवैध रूप से कूड़ा गिराते हुए पकड़ी गई। उसे भी सीज कर 50 हजार रुपये का दंड ठोक दिया गया। देर शाम तक दोनों वाहन प्राधिकरण की कस्टडी में रहे और साफ कर दिया गया कि जुर्माना जमा करने के बाद ही इन्हें छोड़ा जाएगा।
तीन दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई: कूड़ा फेंकने वालों पर प्राधिकरण का ताबड़तोड़ एक्शन
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/ghaziabad-administration-arranging/
गौर करने वाली बात यह है कि इससे महज तीन दिन पहले यानी 3 सितंबर को भी प्राधिकरण ने इसी तरह की कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की थीं और तब भी एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। लगातार हो रही इस सख्ती से साफ है कि प्राधिकरण अब शहर में कूड़ा फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शने के मूड में नहीं है।
अब गंदगी पर लगेगा तगड़ा जुर्माना – शहर की सफाई में सबकी भागीदारी ज़रूरी
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/meerut-division-shines-again-tops-igrs/
प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वी.एस. ने स्पष्ट कहा कि सड़क, पार्क या खाली जगहों पर कूड़ा डालने वालों पर अब भारी जुर्माना लगाया जाएगा। स्वच्छ ग्रेटर नोएडा अभियान के तहत यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे शहर को गंदा न करें और कूड़ा केवल निर्धारित स्थान पर ही डालें। उनका कहना था कि यह शहर हम सभी का है और इसकी स्वच्छता बनाए रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।