अवैध कूड़ा निस्तारण पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कड़ी कार्रवाई, चार ट्रैक्टर ट्रालियों पर दो लाख का जुर्माना

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Strict action by Greater Noida Authority on illegal waste disposal; fine of two lakh imposed on four tractor trolleys IMAGE CREDIT TO AUTHORITY

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) शहर में स्वच्छता व्यवस्था को मज़बूत बनाने के प्रयासों के तहत अधिकारियों ने अवैध कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। कल यानी 14 अक्टूबर को म्यू इलाके में अवैध कचरा फेंकते हुए तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को कड़ी कार्रवाई के तहत रोक लिया गया। इसके अगले दिन 15 अक्टूबर को सेल्टर 12 के पास एक और ट्रैक्टर ट्राली को इसी तरह अवैध कूड़ा फेंकते हुए पकड़ लिया गया।

स्वच्छता अभियान सख्त: महाप्रबंधक आर भारती ने अवैध कूड़ा निस्तारण पर ट्रैक्टर ट्रालियों जब्त कर लगाई दो लाख रुपये की जुर्माना राशि

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ed-raid-on-bjp-minority-leaders-house-in-ghaziabad-40010285.html

महाप्रबंधक स्वास्थ्य आर भारती ने बताया कि चारों ट्रैक्टर ट्रालियों को जब्त किया गया है। चारों पर पचास-पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया, जिससे कुल जुर्माना राशि दो लाख रुपये बनी। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई लोगों को स्वच्छता के प्रति जिम्मेदार बनाने और अवैध कूड़ा निस्तारण रोकने के उद्देश्य से की गई है।

इस कार्रवाई के बाद प्रशासन ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी किसी को अवैध कूड़ा फेंकने की छूट नहीं दी जाएगी और जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ तुरंत कठोर कदम उठाए जाएंगे। इससे नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने और शहर में साफ-सफाई बनाए रखने की उम्मीद जताई जा रही है।

Share This Article
Leave a comment