Tugalpur में प्राधिकरण की सख्त कार्रवाई, मुख्य मार्ग से हटाई गईं 25 अवैध ठेली-पटरी व अस्थायी दुकानें

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Strict action by the authority in Tugalpur: 25 illegal carts, stalls, and temporary shops removed from the main road. IMAGE CREDIT TO GNIDA

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) शहर की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराने की कवायद तेज कर दी गई है। सोमवार को प्राधिकरण की अर्बन सर्विसेज टीम ने ग्राम तुगलपुर के मुख्य मार्ग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 25 ठेली-पटरी, खोखा, झुग्गी और अस्थायी दुकानें जब्त कर हटवा दीं। इस अभियान में स्थानीय पुलिस भी साथ रही।

अवैध ठेली-पटरी हटाने का अभियान तेज: वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव के नेतृत्व में सड़कें फिर से होंगी खुली

ALSO READ:https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/ghaziabad-ghaziabad-woman-wrestler-sits-on-dharna-out-side-in-laws-house-makes-serious-allegation-on-husband-9521633.html

कार्रवाई की कमान वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव ने संभाली। उनके साथ मैनेजर शुभांगी तिवारी, सहायक मैनेजर नरेश गुप्ता और अर्बन सर्विसेज विभाग की पूरी टीम मौके पर मौजूद रही। प्राधिकरण के ओएसडी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सड़कों के किनारे अवैध ठेली-पटरी और अस्थायी निर्माण यातायात को बाधित करते हैं और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी कारण सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है।

सड़कों से अतिक्रमण खत्म करने की सख्ती: नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/soybean-crop-damaged-in-raisen/

उन्होंने साफ कहा कि शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाना प्राथमिकता है। जो लोग नियम तोड़कर सड़कों के किनारे ठेला-खोखा लगाकर जाम और अव्यवस्था फैला रहे हैं, उनके खिलाफ आगे भी लगातार सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Share This Article
Leave a comment