Ghaziabad में प्राधिकरण की सख्ती, सरना और बसंतपुर सैंतली की अवैध कालोनियों पर चला बुलडोजर

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Strict action by the authority in Ghaziabad IMAGE CREDIT TO GDA

गाजियाबाद (शिखर समाचार) गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और तेज़ करते हुए गुरुवार को मुरादनगर क्षेत्र की दो अवैध कालोनियों पर बड़ी कार्रवाई की। ग्राम सरना और बसंतपुर सैंतली में बिना स्वीकृति बनाई जा रही कालोनियों को जमींदोज कर दिया गया।

उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर सरना ग्राम में अवैध कालोनी ध्वस्तीकरण अभियान

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-robbers-drug-taxi-driver-with-cold-drink-in-ghaziabad-steal-car-and-phones-201754569937055.html

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स के स्पष्ट आदेश और प्रवर्तन जोन-2 के प्रभारी की निगरानी में चली इस कार्रवाई में सैकड़ों वर्ग मीटर में फैली गैरकानूनी संरचनाएं ध्वस्त की गईं। ग्राम सरना में आज़ाद पुत्र कल्लू द्वारा लगभग 20 बीघा भूमि पर खसरा संख्या 1533, 1530, 1308, 1256–1258, 1273–1275 में बनाई जा रही अवैध कालोनी को ढहाया गया, जहां सड़क निर्माण और एक भवन पहले से खड़ा पाया गया था।

वहीं रविंद्र सिरोही द्वारा ग्राम नवीपुर के खसरा संख्या 35 में बनाई जा रही 8500 वर्ग मीटर की अवैध कॉलोनी में चल रहे निर्माण पर भी कार्रवाई की गई। इसके अलावा, बसंतपुर सैंतली, नवीपुर बम्बा, दुहाई में खसरा संख्या 20 पर करीब 20,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनी सड़कों, बाउंड्री वॉल और साइट ऑफिस को ध्वस्त कर दिया गया।

अवैध निर्माण विरोध के बीच भी प्राधिकरण ने दिखाया कड़ा रुख, कार्रवाई जारी रखने का एलान

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/cbi-reaches-noida-in-subvention-scam-probe/

कार्रवाई के दौरान निर्माणकर्ताओं ने विरोध भी किया, लेकिन प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम और पुलिस बल की मजबूत उपस्थिति के आगे उन्हें पीछे हटना पड़ा। पूरे अभियान में सहायक अभियंता, अवर अभियंता, प्रवर्तन जोन-2 का स्टाफ और सुरक्षा बल पूरी तरह मुस्तैद रहे।

प्रवर्तन जोन-2 के प्रभारी अधिकारी ने क्षेत्रवासियों को चेतावनी देते हुए कहा कि बिना वैध अनुमति किसी भी प्रकार के निर्माण को सहन नहीं किया जाएगा। साथ ही बताया गया कि आगामी महीनों में भी इसी प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

प्राधिकरण ने साफ कर दिया है कि शहरी विकास की प्रक्रिया में नियमों की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अवैध कालोनियों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।

Share This Article
Leave a comment