ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)
शहर को स्वच्छ रखने के अभियान में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक और कड़ा कदम उठाते हुए चार आवासीय सोसाइटियों पर कुल 2 लाख 42 हजार रुपये का जुर्माना ठोक दिया। यह कार्रवाई प्राधिकरण के सीईओ एन.जी. रवि कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम ने की।
विकास कार्यों की रफ्तार के लिए हाउस टैक्स जरूरी, पार्षदों ने दिए सुझाव, अधिकारियों को सौंपी ज़िम्मेदारी
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पॉलिसी 2016 के तहत शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सेक्टर टेकजोन-4 की विभिन्न सोसाइटियों में कूड़ा निस्तारण व्यवस्था की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान जेएम फ्लोरेंस, गैलेक्सी वेगा, आम्रपाली सेंचुरियन पार्क टैरिस होम और आम्रपाली लेजर वैली में कचरा प्रबंधन में गंभीर खामियां पाई गईं।
टेकजोन-4 की सोसाइटियों में कचरा प्रबंधन की खुली पोल, कई जगह मिलीं गंभीर खामियां
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/greater-noida-authority-imposes-fine-of-1-30-lakh/
नियमों के उल्लंघन पर जेएम फ्लोरेंस को 20200, गैलेक्सी वेगा को 40000, आम्रपाली सेंचुरियन पार्क टैरिस होम को 20200 और आम्रपाली लेजर वैली को 161600 का चालान थमाया गया। आम्रपाली लेजर वैली प्रबंधन ने चालान लेने से मना कर दिया, जिसके बाद टीम ने नोटिस सोसाइटी के मुख्य गेट पर चस्पा कर दिया।

प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि बल्क वेस्ट जनरेटरों पर निगरानी और जुर्माने की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि स्वच्छता मानकों से कोई समझौता न हो।