मेरठ (शिखर समाचार)
श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ परिक्षेत्र में सुरक्षा तैयारियों की असली परीक्षा शुरू हो चुकी है। पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने बीती रात खुद मोर्चा संभालते हुए कांवड़ मार्गों, प्रमुख मंदिरों, नहर पटरी और अति संवेदनशील स्थलों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों पर अधिकारियों को फील्ड में उतरकर तत्काल सुधार के सख्त निर्देश दिए गए।
शिवरात्रि ड्यूटी को लेकर DIG नैथानी सख्त, जवानों की ब्रीफिंग और रिहर्सल के दिए निर्देश
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/marketing-mantra-at-sharda-university/
DIG नैथानी ने स्पष्ट किया कि यह ड्यूटी महज खानापूर्ति नहीं, आस्था और अनुशासन दोनों की कसौटी है। हर जनपद में सिविल डिफेंस, होमगार्ड, पीआरडी, ग्राम चौकीदार, एसपीओ और एनसीसी के जवानों को ड्यूटी से पहले पूरी ब्रीफिंग देने को कहा गया है। ड्यूटी बुकलेटों की समीक्षा में गड़बड़ियां सामने आने पर उन्हें सुधारने व जरूरत पड़ने पर संशोधित ड्यूटी की अग्रिम जानकारी सुनिश्चित करने को कहा गया है। शिवरात्रि के दौरान प्रमुख मंदिरों पर अलग से रिहर्सल कराने का निर्देश भी दिया गया है।
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि नहर पटरी पर कई स्थानों पर अंधेरा और जलभराव है, जिसे तत्काल जिलाधिकारी से समन्वय कर ठीक कराने के निर्देश जारी हुए। पटरी पर चल रहे वाहनों को रोकने, डिबाई नहर पुल और किठौर क्षेत्र में बैरियर और कैमरे लगाने, नगर क्षेत्र में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती तथा हर ड्यूटीकर्मी की हाजिरी सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। मोदीपुरम चौराहा, बेगमपुल, फुटबॉल चौराहा, जली कोठी और परतापुर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त फोर्स तैनात करने और अन्य जनपदों में भी ऐसी सतर्कता बरतने को कहा गया है। सभी सुपर जोनल, जोनल और सेक्टर अधिकारियों को दो-दो हैंडसेट और लाउडहेलर साथ रखने के निर्देश दिए गए हैं, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां चार्जिंग की दिक्कत रहती है। कांवड़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को रात में पूरी तरह रोके जाने, पास वाले वाहनों की जांच और फोटोग्राफी, मंदिरों के पास सही पार्किंग व्यवस्था और ड्यूटी फोर्स को स्पष्ट निर्देश दिए जाने को भी अनिवार्य किया गया है।
DIG नैथानी का सख़्त संदेश: व्यवस्थाएं फाइलों में नहीं, सड़कों पर दिखें — श्रद्धा के साथ जिम्मेदारी भी ज़रूरी
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/marketing-mantra-at-sharda-university/
DIG ने कहा कि एलाउडस्पीकर, ऑडियो स्ट्रिप और नगर निकायों के सहयोग से श्रद्धालुओं को निर्देशों का पालन कराने के लिए प्रचार व्यवस्था चाकचौबंद होनी चाहिए। हर जनपद प्रभारी को स्वयं निरीक्षण कर कमियों का तत्काल निराकरण कराने और रिहर्सल करवाकर व्यवस्था को परखने के निर्देश दिए गए हैं।
DIG नैथानी ने अंत में दो टूक कहा कि अब व्यवस्थाएं सिर्फ फाइलों में नहीं, सड़कों पर दिखनी चाहिएं, क्योंकि यह जिम्मेदारी है व्यवस्था से श्रद्धा तक की।