हापुड़ (शिखर समाचार)
जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने और आमजन को राहत दिलाने के उद्देश्य से थाना हापुड़ देहात पुलिस ने सड़कों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पुलिस ने एक ही रात में सार्वजनिक स्थानों, सड़क किनारे तथा वाहनों के भीतर बैठकर शराब सेवन कर रहे 38 लोगों को पकड़कर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की। सभी आरोपितों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
सड़कों पर खुलेआम शराब पीने से हड़कंप, नागरिकों और यातायात को मिली गंभीर परेशानी
पुलिस के अनुसार बीते कुछ समय से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग सड़कों के किनारे और अपनी कारों में बैठकर खुलेआम शराब पीते हैं। नशे की हालत में ये लोग शोर-शराबा करते, राहगीरों से अभद्रता करते और यातायात व्यवस्था को बाधित करते थे। इससे स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और सड़क पर चलना भी मुश्किल हो रहा था।
मंगलवार रात पुलिस ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए विशेष अभियान चलाया। अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर सड़क किनारे, शराब की दुकानों के आसपास तथा कारों के भीतर बैठकर शराब पी रहे लोगों को पकड़ा गया। कई वाहनों में तो लोगों ने कार के अंदर ही अस्थायी बार जैसा इंतजाम कर रखा था, जहां बोतलें, गिलास और अन्य सामान रखकर शराब परोसी जा रही थी। पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें, गिलास और अन्य सामग्री भी जब्त की। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना कानूनन अपराध है और इससे सामाजिक माहौल खराब होता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ आगे भी अभियान लगातार जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है और कानून व्यवस्था सुदृढ़ होने की उम्मीद जताई है।
