स्ट्रीट डॉग्स स्टेरलाइजेशन : गाजियाबाद को जल्द मिलेगा 3 एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर, नगर आयुक्त ने की अधिकारियों के साथ बैठक

Rashtriya Shikhar
4 Min Read
Street Dogs Sterilization: Ghaziabad to Soon Get 3 Animal Birth Control Centers; Municipal Commissioner Holds Meeting with Officials IMAGE CREDIT TO NAGAR NIGAM

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। स्ट्रीट डॉग्स को स्टेरलाइज करने के लिए गाजियाबाद नगर निगम जल्द ही तीसरा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर नए बस अड्डे पर शुरू करने वाला है। इस कंट्रोल सेंटर के शुरू होने से स्ट्रीट डॉग्स का बेहतर इलाज हो पाएगा और इनकी बढ़ती आबादी को भी नियंत्रित किया जा सकेगा। इतना ही नहीं गाजियाबाद की जनता भी इनके हिंसक हमले का शिकार होने से बच सकेगी। नगर निगम के तीसरे एनिमल बर्थ कंट्रोल के चल रहे कार्यों को लेकर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने मॉनिटरिंग कमेटी के साथ बैठक की।

गाजियाबाद में श्वान समस्याओं के समाधान और एबीसी कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए 11 बिंदुओं पर समिति ने किया निर्णय

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-newspaper-distributors-meet-minister-to-address-issues-in-ghaziabad-201757770515015.html

बैठक में समिति ने श्वान संबंधित समस्याओं के निस्तारण एवं एबीसी कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से गाजियाबाद में क्रियाशील करने के लिए 11 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि श्वान संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए नगर निगम संबंधित सभी कार्य किए जा रहे है, जिनको अधिक प्रभावी रूप से क्रियाशील बनाने के लिए एबीसी मॉनिटरिंग कमेटी के साथ बैठक की गई।

गाजियाबाद में डॉग रजिस्ट्रेशन और स्टेरलाइजेशन पर जोर

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/guru-vandana-and-educational-seminar/

बैठक में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा किए जा रहे डॉग रजिस्ट्रेशन तथा स्टेरलाइजेशन पर विस्तृत जानकारी ली गई, जिसमें टीम को रफ्तार से कार्य करने के निर्देश दिए गए। प्रतिदिन श्वान के रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़ाने के लिए भी कहा गया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी तथा उपमुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी को आपसी समन्वय करते हुए संयुक्त रूप से निराश्रित श्वानों पर मॉनिटरिंग बनाते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए निर्देश दिए गए।

गाजियाबाद में एबीसी मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/madhuban-bapudham-police-arrest-one-robber/

टीम को प्रति माह में दो बार बैठक बुलाने के लिए भी निर्देशित किया गया है। डॉ. अनुज कुमार सिंह ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम में आयोजित हुई एबीसी मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में मुख्य रूप से 11 बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिसमें माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश का अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के लिए तथा एबीसी नियम 2023 के तहत बध्याकरण एवं टीकाकरण की मॉनिटरिंग बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया है। पालतू श्वान के पंजीकरण को 311 एप तथा जीएमसी पेट एप के माध्यम से अधिक पंजीकरण किया जाने का निर्णय लिया गया है। कार्यदाई संस्था नए स्तर से गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत श्वान की गणना करें, जिससे टीकाकरण व अन्य कार्यवाही प्रभावी होंगी। बैठक में उपस्थित पार्षद संजय सिंह ने भी अपने विचार रखे गए, जिसमें उनके द्वारा बध्याकरण की कार्यवाही को वार्डवार किया जाने के लिए आग्रह किया। इसके अलावा नए बस अड्डे स्थित एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर पर बध्याकरण की कार्यवाही जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए, जिसके लिए सभी कमेटी सदस्यों द्वारा नए एबीसी केंद्र का निरीक्षण भी किया गया।उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में हेल्पलाइन नंबर 9650934500 के माध्यम से श्वान संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। बैठक में डॉ. एसपी पांडेय मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, डॉ. अनुज कुमार सिंह उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी, डॉ. हरिवंश सिंह उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, डॉ. सौरभ कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी, डॉ. आशीष त्रिपाठी पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी, डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह नगर स्वास्थ्य अधिकारी, संजय सिंह पार्षद वार्ड संख्या 100, नीतू शर्मा सदस्य व अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025 09 13 at 8.50.38 PM
Share This Article
Leave a comment