Namo Bharat कॉरिडोर पर लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए NCRTC-Uber की रणनीतिक साझेदारी

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Strategic partnership between NCRTC and Uber for last-mile connectivity on the Namo Bharat Corridor IMAGE CREDIT TO NCRTC

नई दिल्ली (शिखर समाचार)
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब स्टेशन से घर या दफ़्तर तक पहुँचने में और आसानी होगी। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एनसीआरटीसी) ने उबर के साथ मिलकर लास्ट माइल कनेक्टिविटी को मजबूत करने का समझौता किया है। इस कदम से यात्रियों को निर्बाध, सहज और ऐप-आधारित सफर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

उबर के साथ नई साझेदारी, मेरठ कॉरिडोर में शुरू होगी आसान और सस्ती यात्रा सेवा

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ncr-ghaziabad-news-retired-army-man-consumes-poison-accuses-mla-24020905.html

इस साझेदारी के तहत उबर की कैब, ऑटो और दोपहिया वाहन सेवाएँ फिलहाल न्यू अशोक नगर से लेकर मेरठ साउथ तक चालू सभी स्टेशनों पर मिलेंगी। जैसे-जैसे कॉरिडोर के बाकी हिस्से परिचालन में आएंगे, यह सेवा पूरे 25 स्टेशनों तक फैला दी जाएगी। इसके लिए प्रत्येक स्टेशन पर तयशुदा पिकअप और ड्रॉप ज़ोन बनाए गए हैं और यात्रियों को दिशा बताने के लिए संकेतक बोर्ड लगाए जा रहे हैं। आने वाले समय में उबर विशेष रियायती किराए की पेशकश भी कर सकता है।

एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने इस अवसर पर कहा कि उबर के साथ जुड़ना यात्रियों को आरामदायक और एकीकृत यात्रा देने की दिशा में अहम कदम है। उनका कहना है कि इससे सार्वजनिक परिवहन की स्वीकार्यता बढ़ेगी और निजी वाहनों पर निर्भरता घटेगी, जिससे प्रदूषण और ट्रैफिक जाम में भी कमी आएगी।

उबर इंडिया का लास्ट माइल कनेक्टिविटी में योगदान, यात्रियों के सफर को बनाएगा और भी सहज: मनीष बिंद्रानी

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/loni-police-arrest-accused-in-gang-rape-case/

उबर इंडिया और साउथ एशिया के सप्लाई हेड मनीष बिंद्रानी ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी ट्रांजिट परियोजनाओं में योगदान करना गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि इस सहयोग के ज़रिए लास्ट माइल कनेक्टिविटी और अधिक भरोसेमंद बनेगी और यात्रियों को घर से स्टेशन और स्टेशन से गंतव्य तक लगातार सुविधा मिलेगी।

सेवा को और प्रभावी बनाने के लिए उबर ऐप-आधारित वेफाइंडिंग, रीयल-टाइम लोकेशन और स्टेशनों के भीतर विज़िबिलिटी जैसी सुविधाएँ भी देगा। इससे यात्रा का अनुभव सरल और आधुनिक बनेगा।

एनसीआरटीसी की तकनीकी साझेदारियों से बढ़ी यात्रा की सहजता, उबर सेवा से मिलेगी और मजबूत लास्ट माइल कनेक्टिविटी

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/muzaffarnagar-lions-win-pro-volleyball-league/

एनसीआरटीसी पहले ही कुछ स्टेशनों पर रैपिडो जैसी सेवाओं को जोड़ चुका है और दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरचेंज योजना (DEVI) की बसों को भी आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशनों के साथ एकीकृत किया जा चुका है। अब उबर की साझेदारी से यात्रियों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी की एक और भरोसेमंद सुविधा मिलेगी।

पूरे कॉरिडोर के परिचालित हो जाने के बाद दिल्ली से मेरठ तक की यात्रा का समय मौजूदा तुलना में एक-तिहाई रह जाएगा, जिससे इस क्षेत्र की आवाजाही और जीवनशैली में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

Share This Article
Leave a comment