गाजियाबाद (शिखर समाचार)
प्रताप विहार स्थित एसएसके पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन का पर्व इस बार कुछ अलग अंदाज में मनाया गया, जब विद्यालय की होनहार छात्राओं श्रृष्टि, सान्या, अक्षरा, जानवी और ट्विंकल ने विजयनगर थाना के समस्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की कलाई पर राखी बांधकर उन्हें अपना संरक्षक मान सम्मान दिया। इस अवसर पर छात्राओं ने थाना विजयनगर प्रभारी निरीक्षक शशि चौधरी की कलाई पर भी राखी बांधी और उनसे हर समय सुरक्षा का वचन लिया, वहीं पुलिस अधिकारियों ने पूरे थाना क्षेत्र में शांति, सौहार्द और जनता की सेवा के प्रति अपने संकल्प को दोहराया।
राखी के बहाने पुलिस-जनता का मजबूत सहयोग, छात्रों को सुरक्षा और संवाद का संदेश
इस विशेष आयोजन में विद्यालय के शिक्षक चेरी कपूर, सचिन कुमार और शिखा सोलंकी ने छात्राओं के साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया। विद्यालय प्रबंधन से गुलशन कुमार (प्रबंधक), डॉ. कमल भाम्बरी (समूह चेयरमैन) और निकीता के. तनेजा (निदेशक) ने भी अपनी उपस्थिति से आयोजन की गरिमा बढ़ाई।
कार्यक्रम का उद्देश्य केवल राखी का पारंपरिक उत्सव मनाना नहीं था, बल्कि इसका मकसद विद्यार्थियों को यह एहसास कराना था कि पुलिस समाज की सुरक्षा के लिए सतत कार्यरत है और हर नागरिक निडर होकर अपनी समस्या लेकर पुलिस के पास आ सकता है। मौके पर अधिकारियों ने बच्चों को समझाया कि पुलिस और जनता के बीच संवाद और सहयोग का रिश्ता समाज को मजबूत बनाता है।
राखियों के संग भरोसे का बंधन: पुलिस और जनता के रिश्ते हुए और मजबूत
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/greater-noida-authority-imposes-fine-of-1-30-lakh/
छात्राओं ने स्वयं अपने हाथों से सुंदर राखियां तैयार कीं और मुस्कुराते हुए पुलिसकर्मियों की कलाई पर बांध दीं। इससे थाने का माहौल कुछ पलों के लिए भाईचारे, विश्वास और अपनत्व की भावना से सराबोर हो गया।
ऐसे आयोजन न केवल त्योहार की सांस्कृतिक महत्ता को नई ऊंचाई देते हैं, बल्कि पुलिस और जनता के बीच भरोसे की डोर को और मजबूत करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। रक्षाबंधन के इस मिलन ने यह संदेश दिया कि जब स्नेह के धागे सुरक्षा के वचन से बंधते हैं, तो समाज में शांति और सौहार्द की नींव और गहरी हो जाती है।
