पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने बाइक को रौंदा, दो बैंककर्मियों की गई जान

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
A speeding car coming from behind crushed the bike, two bank employees lost their lives IMAGE CREDIT TO POLICE

जेवर (शिखर समाचार) जेवर खुर्जा मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो बैंककर्मियों की मौत हो गई। गांव खाजपुर की पुलिया के समीप पीछे से आई एक तेज गति की कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक क्षतिग्रस्त होकर दूर जा गिरी और दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कस्बे के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

बैंक ड्यूटी पर निकले दो कर्मचारी, रास्ते में हुआ ऐसा हादसा कि मच गई सनसनी

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/civil-defence-training-in-ghaziabad-136901861.html

जानकारी के अनुसार नोएडा सेक्टर 12 निवासी हिमांशु अग्निहोत्री (31) जेवर क्षेत्र के गांव थोरा स्थित एक सरकारी बैंक शाखा में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। उनके साथ सोनीपत के अशोक नगर निवासी गौरव छाबड़ा (26) भी उसी बैंक में नकद लिपिक के रूप में कार्य कर रहे थे। दोनों शुक्रवार सुबह नोएडा से बाइक द्वारा बैंक ड्यूटी के लिए निकले थे।

जब वे सुबह करीब दस बजे जेवर खुर्जा मार्ग पर गांव खाजपुर की पुलिया के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। अचानक हुए इस हादसे में दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल दोनों को उपचार के लिए निजी चिकित्सालय पहुंचाया, जहां हिमांशु अग्निहोत्री को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गौरव छाबड़ा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद कार चालक विशाल को हिरासत में ले लिया गया है। पीड़ित परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी चालक के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Share This Article
Leave a comment