डासना मसूरी मार्गों पर विकास को रफ्तार, समन्वय से जल्द सुधरेंगी सड़कें व स्वच्छता व्यवस्था

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Speed of development on Dasna Mussoorie roads, roads and cleanliness system will improve soon with coordination IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

आरव शर्मा
गाजियाबाद (शिखर समाचार)।

मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने शुक्रवार को डासना देहात, नगर पंचायत डासना और मसूरी को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य सड़क, स्वच्छता, यातायात व्यवस्था और सौंदर्यीकरण से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना रहा।

सड़क और परियोजना निरीक्षण में प्रशासनिक और तकनीकी अधिकारीयों की संयुक्त उपस्थिति

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/moving-car-catches-fire-in-ghaziabad-ghazi-136911505.html

निरीक्षण के दौरान अपर जिला अधिकारी (प्रशासन), तहसीलदार सदर, एनएचएआई के परियोजना प्रबंधक, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, नगर पंचायत डासना के अधिशासी अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), हल्का लेखपाल और ग्राम पंचायत सचिव मौके पर मौजूद रहे।

मुख्य विकास अधिकारी ने तहसीलदार सदर को निर्देश दिए कि एनएचएआई की भूमि की शीघ्र पैमाइश कर स्थिति स्पष्ट की जाए। वहीं नगर पंचायत डासना को सड़क किनारे स्थित खाली भूमि की तत्काल सफाई कराकर उसके सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए गए। निजी आईटीआई के पास स्थित मुख्य सड़क पर यातायात सुगमता और दृश्य सौंदर्य को ध्यान में रखते हुए सड़क के एक ओर नगर पंचायत डासना और दूसरी ओर एनएचएआई द्वारा इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाए जाने के निर्देश दिए गए।

सड़क और पाइपलाइन मरम्मत में समन्वय, कूड़े निस्तारण और सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/during-police-station-samadhan-diwas/

साथ ही नगर पंचायत डासना, जल निगम और एनएचएआई को आपसी समन्वय से सड़क के नीचे क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत कराते हुए सड़क को शीघ्र दुरुस्त कराने के निर्देश भी दिए गए। मसूरी ग्राम पंचायत क्षेत्र में सिंचाई विभाग के सहयोग से जमा कूड़े के निस्तारण और सौंदर्यीकरण कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए|

मुख्य विकास अधिकारी ने होटल, ठेले और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से निर्धारित यूजर चार्ज की वसूली सुनिश्चित करने तथा समयबद्ध तरीके से डस्टबिनों से कूड़ा उठान की प्रभावी व्यवस्था लागू करने पर भी जोर दिया। इसके अलावा डासना देहात स्थित आरआरसी सेंटर के पास नगर पंचायत से निकलने वाले कूड़े के पृथक निस्तारण और उसके एवज में ग्राम पंचायत को नियमानुसार भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के अंत में सभी संबंधित विभागों को आपसी तालमेल के साथ निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा गया कि स्वच्छता, यातायात सुगमता और सौंदर्यीकरण के कार्यों से आमजन को प्रत्यक्ष लाभ मिलना चाहिए।

Share This Article
Leave a comment