गाजियाबाद (शिखर समाचार)। यूपी आवास एवं विकास परिषद ने आमजन के लिए नई पहल करते हुए विशेष पंजीकरण योजना 3.0 ‘विहार’ की शुरुआत की है जिसके तहत सिद्धार्थ विहार और लोनी मंडल योजना में फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे। परिषद के संपत्ति प्रबंधक अधिकारी प्रवीन सिंह रावत ने बताया कि परिषद का प्रमुख उद्देश्य हर वर्ग के लोगों तक घर पहुँचाना है ताकि मध्यमवर्गीय और निम्न आय वर्ग के परिवार भी सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवास का सपना पूरा कर सकें। उन्होंने कहा कि इस योजना में पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता है और फ्लैटों का आवंटन पूरी तरह पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा।
विशेष पंजीकरण योजना: 60 दिनों में एकमुश्त भुगतान पर 5% छूट के साथ सुनहरा अवसर
प्रवीन सिंह रावत ने जानकारी दी कि इस विशेष पंजीकरण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अगस्त 2025 से 15 सितम्बर 2025 तक किए जा सकेंगे और जो लोग 60 दिनों के भीतर एकमुश्त भुगतान करेंगे उन्हें पाँच प्रतिशत की विशेष छूट भी प्रदान की जाएगी। उनके अनुसार यह छूट खरीदारों को आर्थिक लाभ देने और योजना को और आकर्षक बनाने के उद्देश्य से रखी गई है। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ विहार और लोनी मंडल योजनाएँ ऐसे क्षेत्रों में विकसित की गई हैं जहाँ बेहतर कनेक्टिविटी, बुनियादी सुविधाएँ और सुरक्षित माहौल मौजूद है और यहाँ घर खरीदना भविष्य के लिहाज से भी लाभकारी रहेगा।

संपत्ति प्रबंधक अधिकारी ने कहा कि परिषद की वेबसाइट www.upavp.in और UPHousingBoard के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सभी जानकारियाँ उपलब्ध हैं और आवेदकों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। प्रवीन सिंह रावत ने जोर देते हुए कहा कि आवास परिषद का मकसद सिर्फ फ्लैट उपलब्ध कराना नहीं है बल्कि हर परिवार को एक सुरक्षित छत देना है और यही परिषद की असली सफलता होगी।