बिजनौर (शिखर समाचार) नगर क्षेत्र में कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चल रहे अभियान में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को नगर पालिका परिषद के डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में अंतर्विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पालिका चेयरमैन इंदिरा सिंह ने की तथा संचालन अधिशासी अधिकारी विकास कुमार द्वारा किया गया। बैठक में बीते माह किये गये कार्यों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में लगातार सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है।
आंगनबाड़ी केंद्रों की सफलता: 126 कुपोषित बच्चे हुए स्वस्थ, सितम्बर में विशेष पोषण किट वितरण शुरू
समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार नगर क्षेत्र में कुल 41 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं, जहां बच्चों को पोषण आहार उपलब्ध कराया जाता है। अगस्त माह के स्वास्थ्य परीक्षण में सामने आया कि पूर्व में चिन्हित 215 कुपोषित बच्चों में से 126 बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर होकर वे सामान्य श्रेणी में आ गए हैं, जबकि शेष 89 बच्चों को पोषण स्तर तक लाने के लिए सितम्बर माह में विशेष पोषण किट वितरित की जाएगी। साथ ही नये सर्वे के बाद चिन्हित कुपोषित बच्चों को भी इस योजना से जोड़े जाने का निर्णय लिया गया।
चेयरमैन इंदिरा सिंह का संकल्प: कुपोषण मुक्त नगर के लिए आंगनबाड़ी और अधिकारियों को सशक्त प्रयासों का आग्रह
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/focus-on-security-and-environmental-balance/
बैठक को संबोधित करते हुए चेयरमैन इंदिरा सिंह ने कहा कि कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार सभी विभागों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र को कुपोषण से मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और संबंधित अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे और गंभीरता से कार्य करें ताकि हर बच्चा स्वस्थ और पोषित बन सके।

बैठक में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक गोविन्द चौधरी, स्वास्थ्य लिपिक विपिन देसाई, संदीप कुमार, एसबीएम लिपिक, डॉ. संकेत गहलौत, डॉ. नितिन गौड़ (मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतिनिधि), आंगनबाड़ी सुपरवाइजर भावना भारद्वाज सहित नगर क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, पालिका के सफाई नायक और अन्य स्टाफ मौजूद रहे।