विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को नई गति : गौतम बुद्ध नगर में दो दिनों में लगेंगे 500 से अधिक शिविर

Rashtriya Shikhar
5 Min Read
Special intensive revision campaign gets new momentum: More than 500 camps to be set up in Gautam Buddha Nagar in two days IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)
जिले में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को व्यापक और तेज़ रूप से आगे बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने एक बड़ी पहल की है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ऑडिटोरियम में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में प्राधिकरण समन्वयकों, उद्योग प्रतिनिधियों, श्रम संगठनों, एओए आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों, स्वयंसेवकों, इंस्टीट्यूशनों और मीडिया समूहों के साथ विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से वंचित न रह जाए, यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

ज़िले में महाअभियान की नई रफ़्तार: अब पहचान अपडेट होगी और भी आसान

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-tragic-accident-in-ghaziabad-biker-dies-after-colliding-with-parked-truck-201764507688428.html

मेधा रूपम ने बताया कि जिले में एक बड़े पैमाने पर विशेष महाअभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत नाम जोड़ने, संशोधन कराने और विभिन्न प्रपत्रों को जमा करने की प्रक्रिया को पहले से अधिक सरल और सुगम बनाया गया है। राजनीतिक दलों, नागरिक संगठनों और उद्योगिक प्रतिष्ठानों के सहयोग से अभियान को नई गति मिल रही है।

उन्होंने बताया कि 1 और 2 दिसंबर (सोमवार व मंगलवार) को जिले में 500 से अधिक विशेष शिविर लगाए जाएंगे। ये सभी शिविर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक संचालित होंगे, ताकि कामकाजी लोग, श्रमिक, छात्र और आम नागरिक लंच ब्रेक के बाद आसानी से पहुंच सकें। लेबर कम्युनिटी वाले क्षेत्रों में 50 शिविर, औद्योगिक इकाइयों में लगभग 50 शिविर और 35 प्रमुख शैक्षणिक व चिकित्सा संस्थानों में भी विशेष कैंप लगाए जाएंगे। इसके साथ ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हाई-राइज़ सोसायटियों, आरडब्ल्यूए एओए क्षेत्र, आवासीय सेक्टर, संस्थानों, फिल्म सिटी और मीडिया हाउसों सहित 500 महत्वपूर्ण स्थानों पर भी कैंप लगाए जाएंगे।

मीडिया हब में पहुँची सुविधा: फिल्म सिटी सहित 16 शिविरों में ऑन-स्पॉट नामांकन और सत्यापन

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/sadhvi-padmahasta-bharaticonsuming-kathamrit/

मीडिया कम्युनिटी के लिए फिल्म सिटी और अन्य प्रमुख ठिकानों पर 16 विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें आजतक, न्यूज 24, एबीपी न्यूज, इंडिया टीवी, जी समूह, नेटवर्क 18, टाइम्स नाउ, दैनिक जागरण, अमर उजाला, इंडिया एक्सप्रेस, भारत 24, न्यूज वन इंडिया समेत अन्य लोकेशन शामिल हैं। इन शिविरों में मीडिया कर्मियों को उनके कार्यालय परिसर में ही नामांकन, संशोधन और सत्यापन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

उद्योग क्षेत्र में सैमसंग, एलजी, डिक्सन, वीवो, ओप्पो, केन्ट, सीएनएच, मदरसन, यूफ्लेक्स, शीला फोम, बीकानेर, हल्दीराम, सूर्यफूड, विक्टर फूड, एलेनटेक, यूटीएल सोलर, एक्का समूह, केआरबीएल, लक्ष्मी समूह, डेंसो समूह, मिंडा समूह, ग्रेजियानो, पीपीएपी ऑटोमोटिव, आईईए साइट बी दादरी सूरजपुर रोड और यामाहा समूह सहित कई प्रतिष्ठानों में शिविर लगाए जाएंगे। उद्देश्य यह है कि श्रमिकों को उनके कार्यस्थल पर ही सारी निर्वाचन सेवाएँ उपलब्ध हों।

कैम्पस में तेज़ी से कदम: बड़ी यूनिवर्सिटियों व कॉलेजों में लगे शिविर, छात्रों–कर्मचारियों को मौके पर ही सुविधा

ALAO READ:https://rashtriyashikhar.com/developed-uttar-pradesh-developed-india-2047/

शैक्षणिक संस्थानों में भी तेजी से अभियान को आगे बढ़ाने के लिए एमिटी यूनिवर्सिटी, शारदा यूनिवर्सिटी, गलगोटिया यूनिवर्सिटी, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, बेनेट यूनिवर्सिटी, एक्यूरेट इंस्टिट्यूट, आईआईएमटी ग्रुप, लॉयड ग्रुप, जीएनआईटी, जीएनआईओटी, डायट दादरी, द्रोणाचार्य कॉलेज, चेतराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन सहित अन्य संस्थानों में शिविर लगाए जाएंगे, ताकि बड़ी संख्या में छात्र और कर्मचारी इसमें भाग ले सकें।

सभी शिविरों में प्रपत्र 6, प्रपत्र 8 सहित सभी एन्यूमरेशन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी बूथ का फॉर्म किसी भी शिविर में जमा किया जा सकेगा। बीएलओ और प्रशिक्षित प्रशासनिक टीमें तुरंत सत्यापन करेंगी तथा आवश्यकता होने पर वहीं संशोधन हेतु फॉर्म भरवाया जाएगा। searchable वेबसाइट, डिजिटल प्लेटफॉर्म और पीडीएफ मतदाता सूची की सहायता से 2003 की सूची में नाम खोजने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

WhatsApp Image 2025 11 30 at 6.03.29 PM 1

प्रशासन ने बूथ लेवल अधिकारियों, एजेंटों, प्राधिकरण के कचरा संग्रहण वाहनों के पब्लिक एड्रेस सिस्टम, डुगडुगी और अन्य माध्यमों से जनजागरूकता अभियान को भी व्यापक बनाया है। जिलाधिकारी ने नागरिकों और मीडिया से अपील की है कि अधिक से अधिक लोगों को अभियान से जोड़कर सुनिश्चित करें कि हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल हो सके।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, उपयुक्त उद्योग अनिल कुमार, श्रम विभाग और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment