गाजियाबाद (शिखर समाचार)। विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त रोल प्रेक्षक/आयुक्त मेरठ मण्डल भानु चंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में मतदाता सूची के आलेख्य प्रकाशन के उपरान्त प्रथम भ्रमण के सम्बन्ध में जनपद के समस्त मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा जिलाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की। रोल प्रेक्षक ने बैठक में उपस्थित समस्त प्रतिनिधियों का परिचय प्राप्त करते हुए अवगत कराया कि विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 6 जनवरी 2026 को मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन किया गया है। जनपद गाजियाबाव में अवस्थित 5 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 2019853 मतदाताओं का नाम आलेख्य प्रकाशित मतदाता सूची में सम्मिलित किया गया है। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 एवं 01 अप्रैल 2026 को जिन अर्ह व्यक्तियों की आयु 18 पूर्ण हो रही है, वह अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6 एवं घोषणा पत्र के साथ आवश्यक वस्तावेज संलग्न कर वावे एवं आपत्ति की अवधि दिनांक 06 फरवरी 2026 तक बीएलओ को उपलब्ध करा दें अथवा voters.eci.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर दें। ऐसे मतदाता जो किसी अन्य विधानसभा अथवा मतदेय स्थल से स्थानान्तरित होना चाहते है, वह फार्म-8 एवं घोषणा पत्र के साथ आवश्यक वस्तावेज बीएलओ को उपलब्ध करा दें। स्थानान्तरण की स्थिति में फार्म-6 न भरें। उक्त कार्य हेतु दिनांक 18 जनवरी 2026 को समस्त बीएलओ अपने मतदेय स्थलों पर उपस्थित होकर मतदाता सूची को पढ़कर सुनाएंगे तथा छूटे हुए अर्ह मतदाताओं से दावे प्राप्त करेंगे। जिन मतदाताओं को पूर्व विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण 2003 की मतदाता सूची से मैप नहीं किया गया है, ऐसे 153048 लाख मतदाताओं को नोटिस अवधि में नोटिस जारी किये जायेंगे। नोटिस की सुनवाई हेतु जनपद में कुल 127 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
बैठक के अन्त में समस्त राजनैतिक दलों के प्रतनिधियों से अनुरोध किया कि वह अपने बीएलए को सक्रिय कर दावे एवं आपत्ति की अवधि में अर्ह एवं छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोडने हेतु नागरिकों को जागरूक करें। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार मॉंदड़, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, एडीएम एफ/आर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ भट्ट, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के सहित अन्य उपस्थित रहे।
विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण कार्यक्रम : मेरठ मण्डल आयुक्त की अध्यक्षता में हुई राजनैतिक दलों के साथ बैठक
Leave a comment
Leave a comment
