डिबेट शो में बवाल : Dimple Yadav पर टिप्पणी करते ही मौलाना पर बरसे सपा नेता, लाइव शो में थप्पड़ों की गूंज, वीडियो ने मचाई सनसनी

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
IMAGE CREDIT TO Dimple Yadav profile

नोएडा (शिखर समाचार)
टीवी डिबेट के मंच पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सपा सांसद डिंपल यादव को लेकर की गई एक आपत्तिजनक टिप्पणी ने माहौल को गर्मा दिया। सेक्टर-126 स्थित एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में शामिल मौलाना साजिद रशीदी ने जैसे ही विवादास्पद शब्द कहे, वैसे ही मौजूद समाजवादी पार्टी के छात्रसभा जिलाध्यक्ष मोहित नगर समेत अन्य कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मंच पर ही मौलाना को थप्पड़ों से पीटना शुरू कर दिया।

डिबेट मंच पर सपा नेता और मौलाना में झड़प, अभद्र टिप्पणी पर भड़के कार्यकर्ता

ALSO READ:https://hindi.news24online.com/state/up-uk/ghaziabad-heavy-rain-brought-relief-heat-people-face-problems-waterlogging/1268156/

यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और अब 16 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि डिबेट के दौरान मंच पर खड़े मौलाना पर अचानक सपा नेता झपटते हैं और देखते ही देखते बहस का मंच एक झड़प में तब्दील हो जाता है।

सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मौलाना साजिद रशीदी लगातार ऐसे बयान देते हैं जो न केवल धार्मिक सौहार्द बिगाड़ते हैं, बल्कि राजनीतिक मर्यादा को भी ठेस पहुंचाते हैं। डिंपल यादव पर की गई अभद्र टिप्पणी ने कार्यकर्ताओं को भड़का दिया, और उन्होंने तुरंत ही “कड़ा जवाब” देने की ठानी।

वायरल वीडियो पर पुलिस ने शुरू की जांच, चैनल परिसर की सुरक्षा बढ़ी

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/gda-action-on-illegal-colonies-in-modinagar/

इधर, पुलिस ने वायरल वीडियो और मौके की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस ने चैनल परिसर की सुरक्षा भी बढ़ा दी है।

राजनीतिक हलकों में इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। जहां सपा समर्थकों ने इसे सम्मान की लड़ाई करार दिया है, वहीं कई बुद्धिजीवियों और संगठनों ने लाइव शो में हिंसा को अस्वीकार्य बताया है।अब देखना ये होगा कि पुलिस की जांच की दिशा क्या मोड़ लेती है, और क्या यह मामला महज डिबेट तक सीमित रहेगा या कोई कानूनी मोड़ भी लेगा।

Share This Article
Leave a comment