ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर में साफ-सफाई के मानकों को सख्ती से लागू करने की दिशा में बड़ी कार्रवाई की है। सेक्टर पाई-2 स्थित Grihalakshmi Society पर ठोस कचरा प्रबंधन में लापरवाही बरतने के चलते ₹48,800 का जुर्माना ठोका गया है।
स्वच्छता नियमों का उल्लंघन, सोसाइटी को कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही पर जुर्माना
स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह के अनुसार सोसाइटी द्वारा उत्पन्न कूड़े का न तो पृथक्करण किया जा रहा था और न ही उसका वैज्ञानिक ढंग से निष्पादन हो रहा था। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स-2016 के तहत इसे गंभीर उल्लंघन मानते हुए जुर्माना तय किया गया है, जिसे तीन कार्यदिवसों के भीतर जमा करने का निर्देश दिया गया है।
प्राधिकरण की सख्त चेतावनी: कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, स्वच्छता को प्राथमिकता दें
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/cm-dhami-outlines-plans-in-pm-meet/
प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीलक्ष्मी वी.एस. ने शहर के सभी बल्क वेस्ट जेनरेटरों को कड़े शब्दों में चेताया है कि यदि कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही मिली तो इसी तरह की कार्रवाई झेलनी पड़ेगी। उन्होंने अपील की कि सभी संस्थाएं और सोसाइटियां अपने स्तर पर स्वच्छता को प्राथमिकता दें और ग्रेटर नोएडा को स्वच्छता में अव्वल बनाने की मुहिम में भागीदार बनें। प्राधिकरण की यह मुहिम न सिर्फ स्वच्छता को बढ़ावा दे रही है, बल्कि नियमों की अवहेलना करने वालों को स्पष्ट संदेश भी दे रही है अब लापरवाही नहीं चलेगी।