गाजियाबाद (शिखर समाचार)। डीएम रविन्द्र कुमार माँदड़ ने भारत सरकार की स्माइल योजना के अन्तर्गत गाजियाबाद में भिक्षावृत्ति खत्म करने के आदेश दे दिए है। भिक्षावृत्ति कार्य में लगे बच्चों व अन्य लोगों के पुर्नवास को लेकर योजना बनाने के आदेश दिए गए है। भिक्षावृत्ति करने वालों को सर्वे के तहत चिन्हीकरण करते हुए पुर्नवासन किया जाएगा, जो गैर सरकारी संस्था के माध्यम से होगा। डीएम ने बताया कि गैर सरकारी प्रतिष्ठित सामाजिक/स्वयंसेवी संस्थाओं का चयन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के पत्र के अन्तर्गत जारी रिक्यूवेस्ट फोर प्रोपोजल आरएफपी में अंकित दिशा निर्देश / गाईड लाईन के अनुरूप जनपद स्तरीय समिति के माध्यम से किया जायेगा। योजना के क्रियान्वयन हेतु सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के अन्तर्गत रजिस्टर्ड गैर सरकारी संगठनों / सामाजिक संस्थाओं / सोसाइटी को सूचित किया है कि निवेदन प्रस्ताव को समस्त आवश्यक स्वहस्ताक्षरित प्रमाण पत्रों आदि की प्रति सहित आगामी दिनांक 27 अक्टूबर, 2025 को सांय 4 बजे बजे तक सील बन्द लिफाफे में कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी गाज़ियाबाद के विकास भवन स्थित कक्ष संख्या 111 में स्वयं अथवा रजिस्टर्ड डाक से उपलब्ध कराया जा सकता है। विलम्ब से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। विस्तृत विवरण के लिये किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी गाज़ियाबाद में प्राप्त किया जा सकता है।