जेवर/ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से प्रभावित परिवारों के युवाओं के भविष्य को संवारने की दिशा में मंगलवार का दिन बेहद खास रहा। कस्बे के आईटीआई कॉलेज में कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ विधायक धीरेंद्र सिंह ने किया। इस पहल को नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट प्रबंधन और यमुना प्राधिकरण का साझा सहयोग मिला है, जिसका उद्देश्य है स्थानीय युवाओं को आधुनिक तकनीक और नए जमाने के कौशल से लैस करना, ताकि वे रोजगार के अवसरों से सीधे जुड़ सकें।
युवाओं को सशक्त बनाने की पहल: विधायक धीरेंद्र सिंह ने कौशल विकास केंद्र को बताया बदलाव की शुरुआत
उद्घाटन समारोह के दौरान विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार युवाओं को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से युवाओं को ऐसी ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वे एयरपोर्ट प्रोजेक्ट सहित अन्य उद्योगों में भी अपनी मजबूत जगह बना सकेंगे। विधायक ने आगे कहा कि यह केवल शुरुआत है, जल्द ही ऐसे और कौशल विकास केंद्र खोले जाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा नौजवान इस योजना का लाभ लेकर अपने पैरों पर खड़े हो सकें।
उत्तर प्रदेश की प्रगति: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य बना देश की दूसरी सबसे तेज़ बढ़ती अर्थव्यवस्था
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/noida-sewer-accident-ceo-takes-strict-action/
प्रदेश की तरक्की पर प्रकाश डालते हुए विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने बीते वर्षों में जबरदस्त प्रगति की है। जहां कभी यह राज्य अर्थव्यवस्था के मामले में 5वें-6वें स्थान पर था, वहीं आज यूपी देश की दूसरी सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन चुका है और निकट भविष्य में शीर्ष स्थान पर पहुंचने की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ़ श्नेलमैन, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के एसीईओ नगेंद्र सिंह, विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र भाटिया, उपजिलाधिकारी अभय सिंह और आईटीआई कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। शुभारंभ कार्यक्रम ने स्थानीय युवाओं में नए उत्साह का संचार किया, जिन्हें अब अपने सपनों को साकार करने के लिए मजबूत मंच मिलने जा रहा है।