गाजियाबाद (शिखर समाचार)। शहरवासियों के लिए राहत की खबर है। राजनगर एक्सटेंशन से सिकरोड़ तक बनने वाली 45 मीटर चौड़ी सड़क अब जल्द ही पूरी होगी। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने शनिवार को अभियंत्रण और भू-अर्जन अनुभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क निर्माण में बची हुई भूमि का अधिग्रहण प्राथमिकता से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को लेकर कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि सड़क बनते ही बंधा रोड पर दबाव घटेगा और आम लोगों को यातायात की भीषण समस्या से निजात मिलेगी।
राजनगर एक्सटेंशन से सिकरोड़ तक सड़क विकास
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि रोड संख्या ए-06 राजनगर एक्सटेंशन से सिकरोड़ तक कुल 4380 मीटर लंबी है। इसमें से 1800 मीटर का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है, जबकि शेष 2580 मीटर में से 900 मीटर हिस्से के लिए बॉन्ड तैयार हो चुका है। इसके अलावा रोड संख्या ए-07 मेरठ रोड से ए-06 तक 2100 मीटर लंबाई की है, जिसमें से 1500 मीटर तैयार हो चुकी है और अब केवल 600 मीटर के लिए भूमि अधिग्रहण बाकी है। अधिकारियों ने बैठक में बताया कि निर्माण कार्य के लिए अनुबंध से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और जैसे ही अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होगी, काम तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।
उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कहा कि इस सड़क का निर्माण पूरा होते ही बंधा रोड पर भारी ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा। फिलहाल बंधा रोड पर रोजाना हजारों वाहनों का दबाव रहता है, जिससे लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ता है। नई सड़क बन जाने से ट्रैफिक का बोझ बंटेगा और राजनगर एक्सटेंशन, मेरठ रोड व सिकरोड़ क्षेत्र के लोगों को सुगम यातायात का लाभ मिलेगा।
स्थानीय खुशी से लेकर विकास की उम्मीद तक
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/special-registration-started-for-flats/
स्थानीय निवासियों ने इस कदम का स्वागत किया है। राजनगर एक्सटेंशन निवासी अनिल कुमार का कहना है कि कई सालों से लोग इस सड़क का इंतजार कर रहे हैं। अगर यह सड़क पूरी हो जाती है तो यहां से मेरठ रोड की ओर आने-जाने में आधा समय लगेगा। साथ ही बंधा रोड का जाम भी खत्म होगा। वहीं सिकरोड़ निवासी सुषमा देवी का कहना है कि सड़क पूरी होने से न सिर्फ यातायात आसान होगा बल्कि इलाके की प्रॉपर्टी की कीमतें भी बढ़ेंगी और व्यापार को नई गति मिलेगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस सड़क से न केवल ट्रैफिक सुगम होगा बल्कि आसपास के क्षेत्रों में विकास की संभावनाएँ भी बढ़ेंगी। नए कनेक्टिविटी कॉरिडोर के रूप में यह सड़क गाजियाबाद के लिए विकास की धुरी साबित होगी। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की इस सक्रियता से उम्मीद की जा रही है कि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाकर जल्द ही क्षेत्रवासियों को इस परियोजना का लाभ मिल सकेगा।