Shri Bihari Ji Nagar Procession : भक्तिरस में डूबा मुरादनगर, जन्माष्टमी पर भक्ति-संगीत और श्रद्धा का अद्भुत संगम

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Shri Bihari Ji Nagar Procession: Muradnagar Immersed in Devotion, a Divine Blend of Bhakti Music and Faith on Janmashtami IMAGE CREDIT TO REPORTER

मुरादनगर (शिखर समाचार)। जन्माष्टमी पर्व पर पूरे नगर का वातावरण कृष्ण भक्ति से सराबोर हो उठा। श्री राधा सुधा परिवार और श्री श्याम परिवार के संयुक्त तत्वाधान में विजय मंडी शिव मंदिर से भगवान श्री बिहारी जी की नगर भ्रमण यात्रा बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ प्रारंभ हुई। भव्य शोभायात्रा जैसे-जैसे नगर की सड़कों पर आगे बढ़ी, हर कोना “राधे-राधे” और “जय श्रीकृष्ण” के उद्घोष से गूंजने लगा।

राधा कृष्ण रथ यात्रा में भक्ति की उमंग — पुष्प वर्षा से स्वागत, रंगीन झांकियों और नृत्यों से सज गया पूरा मेन बाजार

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ncr-ghaziabad-news-man-dies-at-railway-station-suspected-heart-attack-24014861.html

भक्तजन भक्ति संगीत और झूमते हुए भजनों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। महिलाएं और बच्चे रंग-बिरंगे परिधानों में सजे दिखाई दिए। यात्रा जब मेन रोड और मैन बाजार से होकर गुजरी तो दोनों ओर खड़े लोग पुष्प वर्षा कर रहे थे। जगह-जगह स्वागत मंच बनाए गए थे, जहां श्रद्धालुओं ने भगवान के रथ पर पुष्प अर्पित कर अपनी भक्ति का परिचय दिया। जैसे ही यात्रा राधा कृष्ण बड़े मंदिर के प्रांगण में पहुंची, पूरा वातावरण कृष्णमय हो गया और भजन-कीर्तन की ध्वनि ने भक्तों के मन को पुलकित कर दिया।

नगर भ्रमण यात्रा के दौरान भक्ति भाव से सराबोर भक्तगण रास-लीला की झलकियां प्रस्तुत करते हुए नृत्य कर रहे थे। ढोल-नगाड़ों और झांझ-मंजीरों की गूंज ने यात्रा को और भी भव्य बना दिया। बच्चे श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का रूप धारण किए लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। कहीं गोपियों की झांकी तो कहीं कंस वध का दृश्य श्रद्धालुओं को अध्यात्मिक आनंद से भर रहा था।

मुरादनगर की जन्माष्टमी यात्रा — प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति में भक्तिमय उल्लास और सामूहिक सौहार्द की मिसाल

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/the-leadership-of-ceo-rakesh-kumar-singh/

इस यात्रा में नगर के कई प्रतिष्ठित लोग भी शामिल रहे। प्रमुख रूप से सुशील गोयल, योगेश सिंघल, योगेंद्र गुप्ता लिल्ली, अमरीष गोयल, पंकज यादव, प्रदीप गोयल, मनोज गुप्ता, राजेंद्र गोयल, राघव, माधव गोयल, लक्ष्य सिंघल, ध्रुव मित्तल, वैभव और हर्ष सिंघल आदि श्रद्धापूर्वक सम्मिलित हुए।

जन्माष्टमी का यह भव्य आयोजन केवल धार्मिक उत्सव भर नहीं, बल्कि नगरवासियों के सामूहिक सौहार्द और श्रद्धा का अद्भुत उदाहरण बना। यात्रा के समापन के साथ ही भक्तों ने कृष्ण जन्म के उल्लास को भजन और नृत्य के माध्यम से देर रात तक जीवंत रखा। इस दिन मुरादनगर का हर कोना कृष्णमय आभा से आलोकित हो उठा।

Share This Article
Leave a comment