नई दिल्ली (शिखर समाचार) एयर इंडिया की लंदन जाने वाली फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 260 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (AAIB) की प्रारंभिक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि टेकऑफ के ठीक एक सेकंड बाद ही विमान के दोनों इंजनों में ईंधन आपूर्ति करने वाले स्विच अपने आप ‘कटऑफ’ मोड में चले गए, जिससे दोनों इंजन बंद हो गए और विमान बेकाबू होकर अहमदाबाद एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर एक छात्रावास से टकरा गया। हादसा इतना तेज था कि पायलटों को आपातकालीन संदेश मेडे, मेडे भेजने का समय भी नहीं मिल सका।
पायलट ने दूसरे से पूछा कि तुमने फ्यूल स्विच क्यों बंद किया
रिपोर्ट के अनुसार टेकऑफ के वक्त सह-पायलट विमान चला रहा था और कैप्टन निगरानी कर रहा था। कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में दर्ज बातचीत से साफ हुआ कि दोनों पायलटों को फ्यूल स्विच के बंद होने की जानकारी नहीं थी, क्योंकि एक पायलट ने दूसरे से पूछा कि तुमने फ्यूल स्विच क्यों बंद किया? जिस पर जवाब मिला कि मैंने ऐसा नहीं किया।
रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ईंधन स्विच कैसे और क्यों बंद हुए
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/criminal-fell-down-after-being-shot-in-noida/
हादसे के करीब 10 सेकंड बाद इंजन-1 ने दोबारा काम करना शुरू किया लेकिन इंजन-2 ने पर्याप्त शक्ति नहीं दी, जिससे विमान को संभालना मुश्किल हो गया। इसके साथ ही रैम एयर टर्बाइन (RAT) भी सक्रिय हो गई, जो संकेत था कि विमान की सामान्य बिजली आपूर्ति ठप हो चुकी थी। रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ईंधन स्विच कैसे और क्यों बंद हुए। AAIB ने फिलहाल किसी विशेष कार्रवाई की सिफारिश नहीं की है और जांच अभी भी जारी है। 12 जून को हुई इस दुर्घटना में 242 यात्री और 18 क्रू सदस्य सवार थे, सभी की मौत हो गई।