Shobha Karandlaje ने बताया : एनसीएस पोर्टल बना युवाओं का डिजिटल करिअर साथी, करोड़ों नौकरियों की पहुंच एक क्लिक पर

Rashtriya Shikhar
4 Min Read
The NCS portal has become a digital career companion for youth, providing access to millions of jobs with just one click IMAGE CREDIT TO MINISTER/NCS PROFILE

नई दिल्ली (शिखर समाचार) देश के युवाओं को रोजगार और करिअर से जुड़ी हर सुविधा एक ही मंच पर देने के लिए राष्ट्रीय करिअर सेवा (एनसीएस) पोर्टल को लगातार बेहतर और उन्नत बनाया जा रहा है। श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने लोकसभा में लिखित जवाब में यह जानकारी देते हुए बताया कि यह पोर्टल अब सिर्फ एक नौकरी खोजने का जरिया नहीं, बल्कि एक संपूर्ण करिअर इकोसिस्टम बन चुका है, जहां पर नौकरी की तलाश, करिअर मार्गदर्शन, कौशल विकास और डिजिटल बायोडेटा जैसी सेवाएं एक ही जगह पर उपलब्ध हैं।

राष्ट्रीय करिअर सेवा पोर्टल: युवाओं के लिए रोजगार और करिअर का सम्पूर्ण समाधान

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/a-house-collapsed-due-to-rain-in-ghaziabad-135601681.html

उन्होंने बताया कि 14 जुलाई 2025 तक पोर्टल पर 6.43 करोड़ से ज्यादा रिक्तियों की जानकारी अपलोड की जा चुकी है, जिनमें सरकारी, निजी और सार्वजनिक उपक्रमों की नौकरियां शामिल हैं। इतना ही नहीं, अब तक 48 लाख से अधिक नियोक्ता एनसीएस पर पंजीकृत हो चुके हैं, जो इस बात का संकेत है कि पोर्टल रोजगारदाताओं के लिए भी एक भरोसेमंद मंच बन चुका है।

मंत्री ने बताया कि पोर्टल में तकनीक को लेकर निरंतर सुधार किए जा रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित रिज्यूमे निर्माण की सुविधा, बायोडेटा और नौकरी की साझा प्रणाली, प्रतिक्रिया और सत्यापन के मजबूत तंत्र और बहुभाषी समर्थन जैसी विशेषताएं इसे पारंपरिक पोर्टलों से अलग बनाती हैं। उन्होंने कहा कि पोर्टल एक गतिशील मंच है, जिसे समय-समय पर नई तकनीकों के साथ अपडेट किया जाता है ताकि उपयोगकर्ता अनुभव लगातार बेहतर हो सके।

एनसीएस पोर्टल की खासीयत: व्यापक करिअर काउंसलिंग और बड़ी कंपनियों के साथ साझेदारी

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/throwing-garbage-in-the-open-in-greater-noida/

करिअर मार्गदर्शन और परामर्श को लेकर भी एनसीएस अग्रणी भूमिका निभा रहा है। अब तक 41 लाख से अधिक करिअर काउंसलिंग सत्र पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन और ऑफलाइन आयोजित हो चुके हैं। इसमें अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के पंजीकृत उम्मीदवारों को भी विशेष प्राथमिकता दी जाती है। 1182 से अधिक प्रोफेशनल काउंसलर पोर्टल से जुड़कर देशभर के युवाओं को व्यावसायिक सलाह दे रहे हैं।

शोभा करंदलाजे ने बताया कि रोजगार के अवसरों को और व्यापक बनाने के लिए एनसीएस पोर्टल ने 25 से अधिक नामी निजी कंपनियों और प्लेटफॉर्मों के साथ समझौता किया है, जिनमें टीसीएस ION, क्विकर, फाउंडइट, एपीना, अमेज़न, स्विगी, रैपिडो, सिग्नस उजाला ग्रुप जैसे नाम प्रमुख हैं। इन साझेदारियों से न केवल नौकरी की लिस्टिंग को एकीकृत किया गया है, बल्कि कौशल विकास और करिअर काउंसलिंग सेवाओं में भी विस्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार की यह पहल युवाओं को न सिर्फ रोज़गार से जोड़ने की है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी एक ठोस कदम है। एनसीएस पोर्टल के माध्यम से अब देश का कोई भी युवा, चाहे वह किसी भी क्षेत्र या पृष्ठभूमि से हो, डिजिटल रूप से अपने भविष्य की दिशा तय कर सकता है।

Share This Article
Leave a comment