सरावनी शिव मंदिर को मिलेगा नया स्वरूप, शासन ने दी एक करोड़ की मंजूरी

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Sharvani Shiv Temple will get a new look, as the government has approved ₹1 crore for its renovation IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

हापुड़ (शिखर समाचार)
हापुड़ ब्लाक के ग्राम सरावनी स्थित प्राचीन शिव मंदिर अब भव्यता की नई मिसाल बनने जा रहा है। प्रदेश सरकार ने मंदिर परिसर के सौंदर्यकरण के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है। यह प्रस्ताव राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप द्वारा प्रस्तुत किया गया था, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने मंजूरी प्रदान की।

शिव मंदिर का सौंदर्यकरण

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ncr-ghaziabad-news-bjp-leader-survives-firing-over-land-dispute-24040263.html

राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि शिव मंदिर के सौंदर्यकरण की यह पहल न केवल श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएगी बल्कि हापुड़ जनपद की धार्मिक धरोहर को नई पहचान भी दिलाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सरकार की यह सोच हमारी परंपरा और संस्कृति को संवारने का कार्य करेगी।

शिव मंदिर के सौंदर्यकरण से गांव में खुशी की लहर

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/pet-2025-successfully-conducted-centers/

गांव में इस निर्णय की खबर फैलते ही लोगों में खुशी का माहौल है। ग्रामीण अजय ने बताया कि वर्षों से मंदिर में बुनियादी सुविधाओं का अभाव था। अब जब शासन ने इतना बड़ा बजट स्वीकृत किया है तो श्रद्धालुओं को निश्चय ही बेहतर व्यवस्थाएं मिलेंगी। वहीं, ग्रामवासी सुनीता ने इसे गांव के लिए गर्व का विषय बताते हुए कहा कि शिव मंदिर हमारे आस्था का केंद्र है, और सरकार का यह कदम हमारी संस्कृति के प्रति सम्मान का परिचायक है। राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप स्वयं मंदिर स्थल पहुंचे और निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि सौंदर्यकरण के बाद यहां का वातावरण और अधिक आकर्षक व श्रद्धालुओं के अनुकूल बन सके। उनका कहना था कि इस परियोजना से हापुड़ की धार्मिक पहचान को एक नई मजबूती मिलेगी और आने वाले समय में यह स्थान दूर-दराज़ से आने वाले भक्तों का भी प्रमुख केंद्र बनेगा।

Share This Article
Leave a comment