ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर शारदा विश्वविद्यालय का वातावरण देशभक्ति की अनोखी आभा से सराबोर रहा। नॉलेज पार्क स्थित विश्वविद्यालय परिसर में एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत छात्रों और शिक्षकों ने उन अमर सपूतों को याद किया, जिन्होंने आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। दीपक और मोमबत्तियों की जगमगाहट के बीच एनसीसी कैडेट्स ने तिरंगा यात्रा निकालकर स्वतंत्रता संग्राम की गूंज को फिर से जीवंत कर दिया।
स्वतंत्रता दिवस: वीरों के साहस से राष्ट्र निर्माण तक की प्रेरक यात्रा
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के चांसलर पी.के. गुप्ता ने कहा कि आजादी का पर्व सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि उन वीरों के अदम्य साहस और बलिदान की याद का दिन है। उन्होंने आह्वान किया कि आने वाली पीढ़ियां उनके सपनों को साकार करने के लिए दृढ़ संकल्प लें। वहीं, वाइस चांसलर डॉ. सिबाराम खारा ने स्वतंत्रता संग्राम की गौरवगाथा को रेखांकित करते हुए कहा कि यह दिन हमें न केवल इतिहास से जोड़ता है, बल्कि राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने की प्रेरणा भी देता है।
दीपों की रोशनी में जगमगाता तिरंगा, गूंजती देशभक्ति की अनुभूति
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/20-officer-of-uttar-pradesh-police-became-ips/
दीपों की लौ, तिरंगे की उड़ान और देशभक्ति के स्वर इन सबने मिलकर विश्वविद्यालय परिसर को एक ऐसे पावन स्थल में बदल दिया, जहां हर धड़कन मातृभूमि के प्रति सम्मान और प्रेम से भरी थी।