जूस में शर्मनाक मिलावट की शर्मसार करने वाली करतूत : Sihani Chungi की दुकान से बोतल में पेशाब बरामद, फूड विभाग की दबिश, दुकान बंद, दो हिरासत में

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Shameful adulteration in juice: Embarrassing act exposed

गाजियाबाद (शिखर समाचार)।
शहर की प्रतिष्ठा को धूमिल करने वाली एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहाँ सिहानी चुंगी पर स्थित फ्रेश दिल्ली जूस एंड शेक नाम की दुकान पर जूस में थूक और पेशाब मिलाने का सनसनीखेज आरोप लगा है। यह मामला तब फूटा जब स्थानीय लोगों ने दुकान से एक संदिग्ध बोतल बरामद कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया।

शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा, गंदगी से दुकान का लाइसेंस सस्पेंड

ALSO READ:https://www.republicbharat.com/india/uttar-pradesh/ghaziabad-news-muslim-youths-detained-mixing-urine-spit-juice-kanwar-route-delhi-juice-corner

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता शेखर शर्मा की शिकायत के आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग हरकत में आया। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा, अरविंद कुमार यादव के निर्देश पर टीम ने मौके पर छापा मारकर मिक्स जूस और मक्खन के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे। टीम को दुकान में बेहद गंदगी, अव्यवस्था और खाद्य सुरक्षा मानकों की खुली धज्जियां उड़ती मिलीं। ऐसे में तत्काल प्रभाव से दुकान का लाइसेंस सस्पेंड कर उसे बंद करा दिया गया है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी भावना अगरिया के नेतृत्व में चली कार्रवाई में बसंत गुप्ता, अरुण कुमार और अमित कुमार सिंह भी शामिल रहे। दुकान की हालत देखकर अंदाज़ा लगाया गया कि वहां लंबे समय से साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं थी।

वीडियो वायरल होने पर सिहानी चुंगी पुलिस सक्रिय, दो संदिग्ध हिरासत में, जांच जारी

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/police-and-criminals-clash-in-muradnagar/

उधर वीडियो वायरल होने के बाद सिहानी चुंगी पुलिस चौकी क्षेत्र में सक्रिय हुई। एसीपी पूनम मिश्रा के अनुसार सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। वहीं विभाग ने भी मौक़े से ही खाद्य नियामक संस्था को सूचित किया था। अब पूरे मामले की बारीकी से जांच जारी है, रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

यह घटना न सिर्फ नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है, बल्कि आमजन की आस्था को भी गहरा झटका देने वाली है। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि जांच में सच कितना और कितना भयावह निकलता है।

Share This Article
Leave a comment