हापुड़ (शिखर समाचार) थाना पिलखुवा क्षेत्र के हाईवे पर रविवार सुबह तेज रफ्तार और लापरवाही एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन गई। शाहजहांपुर से दिल्ली की ओर जा रही बलेनो कार को पिलखुवा फ्लाईओवर पर एक अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। भीषण टक्कर में कार सवार नाजिम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पाँच अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद अफरा-तफरी: घायलों को मेरठ रेफ़र, मृतक का पोस्टमार्टम
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और सभी घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाज़ुक हालत देखते हुए उन्हें मेरठ रेफ़र कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम जैसी स्थिति बन गई थी। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को किनारे कर यातायात को पुनः सुचारू कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह का कहना है कि अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है तथा घटना की गहन जांच की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि आरोपी वाहन का सुराग मिल सके।
