सेवा पखवाड़ा: गाजियाबाद के सभी थानों से लेकर पुलिस कार्यालयों में चला विशेष सफाई अभियान

Rashtriya Shikhar
1 Min Read
Seva Fortnight: Special Cleaning Campaign Conducted Across All Police Stations and Police Offices in Ghaziabad IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद : स्वच्छता सेवा पखवाड़ा और आगामी त्योहारों को लेकर गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ ने सभी थानों, शाखाओं, इकाइयों एवं कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाने के आदेश दिए थे। कमिश्नर के आदेश पर रविवार को गाजियाबाद के सभी थानों से लेकर पुलिस कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इतना ही नहीं पुलिस अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर सफाई अभियान में श्रमदान किया। खास बात यह है कि सफाई अभियान के दौरान पुलिस परिवार ने संकल्प लिया कि स्वच्छ और स्वस्थ कार्यस्थल ही कार्यकुशलता एवं सकारात्मक वातावरण की आधारशिला है। इसी कड़ी में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा और त्योहारों को को लेकर विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

स्वच्छता अभियान में पुलिस अधिकारियों का सक्रिय योगदान

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/rwa-elections-were-held-in-ghaziabad-in-the-presence-of-police-136039269.html

एडिशनल कमिश्नर केशव कुमार, डीसीपी ट्रांस निमेष पाटिल, डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी, एसीपी वेव सिटी प्रिया श्रीपाल सहित अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने विशेष सफाई अभियान में प्रतिभा किया। अभियान के तहत थानों, शाखाओं, इकाइयों एवं कार्यालयों में की अंदर की डस्टिंग, पेड़ पौधों की कटाई, छत की सफाई व अन्य सफाई के कार्य किए गए, जिससे एक साफ और सुंदर माहौल कार्य के लिए बनाया जा सके।

WhatsApp Image 2025 09 28 at 9.09.46 PM
Share This Article
Leave a comment