सरूरपुर खुर्द में सेवा पखवाड़े पर आत्मनिर्भर भारत संकल्प और जीएसटी सुधारों पर विशेष बैठक

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
A special meeting on Self-Reliant India Resolution and GST Reforms during the Seva Pakhwada in Sarurpur Khurd IMAGE CREDIT TO Indian Voters Association

मेरठ (शिखर समाचार) भारतीय जनता पार्टी के सेवा पखवाड़े के अंतर्गत सरूरपुर खुर्द मंडल के ब्लॉक प्रांगण में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान एवं जीएसटी रिफार्म्स पर केंद्रित एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जीएसटी रिफार्म्स जिला सह संयोजक पंडित आदेश फौजी ने शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आदेश कसाना ने संभाली।

आत्मनिर्भर भारत: ‘वोकल फॉर लोकल’ से नयी पहचान और सशक्त अर्थव्यवस्था की दिशा

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ncr-provocative-statement-video-ghaziabad-khoda-threat-of-coup-in-up-case-registered-24065554.html

मुख्य अतिथि पंडित आदेश फौजी ने अपने संबोधन में कहा कि आत्मनिर्भर भारत का मार्ग वोकल फॉर लोकल से होकर गुजरता है। उन्होंने कहा कि हमें चाहिए कि हम भारत में निर्मित वस्तुओं को प्राथमिकता दें और विदेशी उत्पादों का बहिष्कार करें। यही कदम न केवल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा बल्कि स्थानीय कारीगरों और उद्योगों को भी नई पहचान दिलाएगा। उन्होंने जीएसटी सुधारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने व्यापारियों, किसानों और उद्योग जगत के लिए कर प्रणाली को सरल और पारदर्शी बनाया है। पंडित फौजी ने कहा कि घटे हुए जीएसटी दरों से जहां उपभोक्ता को सीधा लाभ मिला है, वहीं व्यापारी वर्ग को भी कारोबार विस्तार का अवसर प्राप्त हुआ है।

उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस सुधार अभियान को गाँव-गाँव, कस्बे-कस्बे तक पहुँचाएँ ताकि हर व्यापारी और आमजन सरकार की इस पहल के फायदे से जुड़ सके। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधार न केवल राजस्व वृद्धि का माध्यम है बल्कि यह व्यवस्था को सरल और जनहितैषी बनाने का भी प्रयास है।

भव्य कार्यक्रम में भाजपा के प्रमुख नेता और सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी, एकजुटता का अहसास

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/salman-pahalwan-the-blood-donation-camp/

इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन शर्मा, कृष्णपाल फुगाट, प्रदीप शर्मा, गौतम चौधरी, अरविंद जाटव, अजय शास्त्री, हिमांशु त्यागी, उदयवीर कश्यप, रजनीश त्यागी, जितेन्द्र गोस्वामी, मनोज शर्मा, सुरेश कश्यप सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक का माहौल उत्साहपूर्ण रहा और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे सेवा पखवाड़े तथा आत्मनिर्भर भारत अभियान के प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान ‘स्वदेशी अपनाओ, आत्मनिर्भर भारत बनाओ’ का संकल्प बार-बार दोहराया गया।

Share This Article
Leave a comment