बैंडीकूट रोबोट से शुरू हुई सीवर मैंन हॉल की सफाई, हादसों पर लगेगी रोक

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Seewer manhole cleaning begins with Bandicoot robot, accidents will be prevented IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए गाजियाबाद नगर निगम ने एक नई पहल की शुरुआत की है। इस नई पहल के तहत बैंडीकूट रोबोट से सीवर मैंन हॉल की सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। रोबोट से सफाई करने के कारण अब हादसों पर लगाम लगेगी और सफाई मित्र सीवर से निकलने वाली जहरीली गैस का शिकार नहीं होंगे। वार्ड संख्या 56 अवंतिका में रोबोट से सीवर सफाई का कार्य शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है। मेयर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक सफाई मित्रों की जान की सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीक के प्रयोग में जुटे हुए है। निगम की कार्यदाई संस्था वीएटेक वेबग लिमिटेड ने सीवर समस्याओं के समाधान के लिए रोबोट से सफाई की शुरुआत कराई है, जिससे पांचो जोन अंतर्गत जनहित में तेजी से कार्य हो सकेगा। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि बैंडीकूट रोबोट के माध्यम से गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले वार्डों में सीवर सफाई का कार्य सुविधाजनक रहेगा, रोबोट में कैमरा स्क्रीन लगी हुई है, जिससे 35 फीट गहरी लाइन की स्थिति कैमरे पर देखी जा सकती है। 35 फीट लंबी लाइन की सफाई करने वाला पहला रोबोट है, जिसमें हानिकारक गैस का पता करने के लिए सेंसर भी लगे हुए है।

रोबोट तकनीक से सीवर सफाई में नया आयाम: अवंतिका में सफाई मित्रों की सुरक्षा और दक्षता में बढ़ोतरी

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/new-initiative-to-stop-corruption-in-traffic-136080079.html

मेथेन, कार्बन मोनोऑक्साइड, अमोनिया, नाइट्रोजन, कार्बन डाइऑक्साइड, हाइड्रोजन सल्फाइड गैस की जानकारी सेंसर के माध्यम से प्राप्त हो सकेगी तथा सफाई करने वाली टीम के लिए सुविधाजनक रहेगा। रोबोट के माध्यम से शहर वासियों को भी लाभ होगा। वार्ड संख्या 56 अवंतिका के अंतर्गत होली चौक पर सीवर मैंन हाल की सफाई रोबोट के माध्यम से हुई। क्षेत्रीय पार्षद मनोज त्यागी ने बताया कि रोबोट के माध्यम से कम समय में सफाई हुई और जहरीली गैसों से बचाव के लिए रोबोट में लगे हुए सेंसर का इस्तेमाल भी हुआ। रोबोट के माध्यम से मैंन हॉल की सफाई को कैमरा स्क्रीन पर भी देखा गया। रोबोट पूर्ण रूप से सुविधाजनक रहेगा। सफाई मित्रों को सुरक्षित रखने के लिए महापौर और नगर आयुक्त का बहुत-बहुत धन्यवाद।

Share This Article
Leave a comment