हिंडन नदी के बढ़ते हुए जलस्तर को लेकर एसडीएम ने की बैठक

Rashtriya Shikhar
1 Min Read
SDM held a meeting regarding the rising water level of the Hindon River IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

गाजियाबाद (शिखर समाचार)।उपजिलाधिकारी सदर अरुण दीक्षित ने हिंडन नदी में बढ़ते हुए जलस्तर को लेकर सिटी फोरेस्ट बाढ चौकी पर बैठक की। उपजिलाधिकारी ने आपदा राहत के सम्बंध में की गई तैयारियों की समीक्षा की, जिसमें बाढ़ चौकी पर व्यवस्था, बाढ़ राहत शिविर, गोताखोर की भूमिका, सभी लोगों की जागरुकता और सक्रीय भागीदारी पर जोर दिया। मोहन नगर जोन के प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने आपदा राहत की तैयारी हेतु अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित किया। संबंधित पार्षद ने क्षेत्र मे आपदा राहत पर अपने सुझाव रखे।

आपदा राहत शिविर का निरीक्षण

ALSO READ:https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/ghaziabad/ghaziabad-flood-alert-321653-cusecs-of-water-released-from-hathini-kund-barrage-know-dm-appeal/articleshow/123640930.cms

बैठक के बाद उपजिलाधिकारी ने आपदा राहत शिविर कमपोजिट विधालय करहेडा का निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक को सूखे राशन और स्वस्थ्य विभाग के कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार किट एवं अन्य आवश्यक तैयारी हेतु निर्देशित किया। उपजिलाधिकारी ने बताया की आपदा राहत टीम की तैयारी पूरी है। बैठक मे मोहन नगर जोन के जोनल अधिकारी सुनील कुमार सिंह , फॉरेस्ट चौकी प्रभारी, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग, कोटेदार, पूर्व पार्षद ग्राम करहेड़ा बिजेंद्र चौहान, पार्षद संजय त्यागी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment